CHHINDWARA ELECTION RESULTS 2024 LIVE:4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है. बात करें मध्य प्रदेश की तो सबकी नजर हॉट सीट छिंदवाड़ा पर है. पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के सामने भाजपा के विवेक बंटी साहू मैदान में हैं. छिंदवाड़ा के लिए भले ही बीजेपी के विवेक बंटी साहू हो या कांग्रेस से नकुलनाथ हों, लेकिन चुनाव कांग्रेस ने कमलनाथ के नाम पर तो भाजपा ने मोदी के दम पर लड़ा है. कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मंगलवार को आने वाला रिजल्ट बताएगा की छिंदवाड़ा किसका होगा, कमलनाथ का या कमल का.
कमलनाथ की राजनीतिक तपस्या का इम्तिहान
4 जून को छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के नतीजे कमलनाथ की राजनीतिक तपस्या का इम्तिहान होंगे. क्योंकि इस चुनाव में कमलनाथ का अपनों ने भी साथ छोड़ दिया था, लेकिन कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले की जनता के सहारे चुनावी मैदान में डटे रहे. कमलनाथ के हनुमान कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना, अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह और जिसे वेटर से महापौर बनाया वह विक्रम अहिके चुनाव के कुछ दिन पहले कमलनाथ का साथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. हालांकि चुनाव के दिन विक्रम अहिके ने नकुलनाथ के लिए वोट देने की अपील करते हुए वीडियो जारी किया था.
कमलनाथ ने इमोशनल होकर मांगा वोट, बीजेपी के दिग्गजों ने डाला डेरा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ के लिए वोट तो मांगे, लेकिन अपनी 44 सालों के राजनीतिक रिश्ते के साथ-साथ विकास का जनता को हवाला दिया. कमलनाथ हर एक सभा में छिंदवाड़ा के लिए अपनी अंतिम सांस तक समर्पित करने की बात करते नजर आए. यहां तक की उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से उनका राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है और यहां के परिवार का वोट लेकर वह संसद में पहुंचते हैं. वहीं, इसके उलट भारतीय जनता पार्टी ने पूरे दिग्गजों की टीम कमलनाथ और उनकी बेटे को हराने के लिए लगा दी थी. छिंदवाड़ा जिले की कमान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथों में थी. इसके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने करीब 10 से ज्यादा रोड शो और सभाएं की. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री दूसरे प्रदेशों के बड़े नेता छिंदवाड़ा में लगातार मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांगने के लिए पहुंचे.
बीजेपी लिए चुनौती तो कमलनाथ के लिए भविष्य का पैमाना