मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP की सभी 29 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जीतू पटवारी बोले- "मैं पूरी जिम्मेवारी लेता हूं, पार्टी में बदलाव की जरूरत" - mp lok sabha election results 2024 - MP LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने करारी हार की जिम्मेदारी ली है. उनका कहना है "पूरी प्रदेश कांग्रेस मानती है कि पार्टी में आमूलचूल बदलाव की जरूरत है. हम हार के मंथन के साथ पार्टी में बदलाव के लिए तैयार हैं."

mp lok sabha election results 2024
एमपी की 29 सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 5:21 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बीजेपी का मिशन 29 सफल हो गया है. वहीं, करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "एमपी में विधानसभा चुनाव बाद जो परिस्थितियों बनी बीजेपी ने जिस तरह से धन-बल माहौल बनाने की कोशिश की, उसमें वह सफल हुई." लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा"देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. हम इसे स्वीकार करते हैं."

देश की जनता ने तानाशाही को नकारा

पटवारी ने कहा "दो दिन पहले तक जितने एग्जिट पोल जिस तरह का परिदृश्य बता रहे थे और देश में तानाशाही का जो माहौल बनाया गया था, उसे देश की जनता ने जवाब दिया है. हमें गर्व है कि कांग्रेस ने जो 5 गारंटियां गिनाई थीं. देश में महंगाई बेरोजगारी, लोकतांत्रिक निर्णय को लेकर जो हमारी बातें थीं, वह देश की जनता तक पहुंचने में हम सफल रहे हैं. उसी के अनुरूप देश में परिणाम आए हैं." जीतू पटवारी ने कहा कि पूरी पार्टी ने एक साथ मिलकर कोशिश की थी कि अच्छे परिणाम आएं.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंधिया ने जीता अपना गढ़, 2019 की हार का लिया करारा बदला, 5 लाख से ज्यादा वोटों से दर्ज की बड़ी जीत

राजधानी भोपाल में BJP का तिलिस्म कायम, आलोक शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 4 लाख 83 हजार वोटों से हराया

बीजेपी ने धन और बल का दुरुपयोग किया

पटवारी ने कहा "यह चुनाव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 4 माह बाद हुए. इस दौरान बीजेपी ने हर जगह धन और बल का दुरुपयोग किया, बीजेपी उसमें सफल रही और चुनाव परिणाम वैसे ही आए. चुनाव परिणाम को हम सिर झुकाकर स्वीकार करते हैं. मध्य प्रदेश के संदर्भ में एक साथ होकर हम मंथन के साथ पार्टी बदलाव के लिए तैयार हैं. पार्टी में अमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है. पूरी पार्टी भी यही समझती है. देश में यह संदेश गया है कि इंदौर में जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई, उसका ही नतीजा है कि इंदौर में नोटा का रिकॉर्ड बना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details