मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस बार 1 मार्च को लाड़ली बहनों के खाते में आ जाएगा पैसा, जानिए ऐसा क्यों हो रहा है - mp cm mohan yadav on ladli behna

Ladli Behna Money Transfer 1 March : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. इस बार 1250 रुपये की राशि उनके खाते में 10 मार्च की जगह 1 मार्च को ही ट्रांसफर की जा रही है. ऐसा क्यों हो रहा है यहां पढ़िए...

Ladli Behna Money Transfer 1 March
1 मार्च को लाड़ली बहनों के खाते में आ जाएगा पैसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 7:43 PM IST

छिंदवाड़ा। लाड़ली बहनों के बलबूते मध्य प्रदेश में बनी भाजपा सरकार अब तक उनके खाते में 10 तारीख को पैसे डाल रही थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि उनके खाते में 10 मार्च को नहीं बल्कि 1 मार्च को ही पैसा आ जाएगा.

सरकार की लाड़ली बहना योजना की देशभर में धूम

इस योजना में राज्य सरकार प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए देती है. योजना में पहले हर माह 1000 रुपए दिए जाते थे, लेकिन बाद में यह राशि बढ़ा दी गई. लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार हर माह 10 तारीख को महिलाओं के बैंक खातों में पैसा डालती है, पर इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार उनको ये मार्च की पहली तारीख में ही मिल जायेगा.

1 करोड़ 31 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलता है 1250 रुपए

एमपी में करीब 1 करोड़ 31लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर माह राशि दी जा रही है. इन महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इसी दिन उनके खातों में 1250 रुपए आते हैं. हालांकि, मार्च में लाड़ली बहना योजना की राशि 10 तारीख को खातों में नहीं डाली जाएगी. इनको ये राशि पहले ही मिल जायेगी.

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन यादव क्यों डालेंगे 1 मार्च को राशि

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च में बहुत सारे त्यौहार हैं और त्योहारों को देखते हुए वह नहीं चाहते कि उनकी बहनें त्यौहार न मना पाएं. इसलिए 1 मार्च को ही राशि खाते में डाल दी जाएगी. उन्होंने खुशखबरी देते हुए कहा मार्च के शुरुआती दिनों में जहां शिवभक्ति का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि है, वहीं माह के अंतिम सप्ताह में होली महोत्सव मनाया जाएगा. ये दोनोें बड़े त्योहार हैं और महिलाएं इन्हें अच्छे से मना सकें, इसके लिए लाड़ली बहना योजना की राशि मार्च में तय तारीख के दस दिन पहले ही दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details