भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के Know BJP अभियान के तहत लोकसभा चुनाव 2024 को समझने के लिए 6 देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं. 'भाजपा को जानो' कार्यक्रम के तहत इन लोगों ने चुनावी प्रक्रिया को देखने और समझने का प्रयास किया. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. जिसमें भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा से सीहोर में चुनाव प्रचार के दौरान मुलाकात की.
विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रकिया को समझा
मध्य प्रदेश भाजपा के विदेश विभाग संयोजक रोहित गंगवाल ने बताया कि "राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पार्टी के निमंत्रण पर 1 से 5 मई तक भारत दौरे पर हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर 'भाजपा को जानो' अभियान की शुरुआत की गई थी. उन्होंने बताया कि इस दौरे पर विदेश विभाग की अंतरराष्ट्रीय टीम एवं मध्य प्रदेश टीम के सदस्य भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल रहे.
चुनाव क्षेत्र का करेंगे दौरा
विदेशी प्रतिनिधिमंडल भारतीय चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ भाजपा की चुनाव अभियान रणनीतियों को समझने के लिए भोपाल में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. उसके बाद प्रतिनिधियों का दल भाजपा के चुनाव अभियान को करीब से जानने के लिए चुनाव क्षेत्र का दौरा करेगा.