चंबा:गुरुवार को भरमौर पहुंचीं सांसद कंगना ने केंद्र द्वारा प्रायोजित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक. इस बैठक के दौरान कंगना ने मंडी संसदीय क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं, इस मौके पर कंगना ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. कंगना ने कहा कि देश का अस्तित्व तभी तक सुरक्षित है, जब तक भाजपा है. विकसित भारत का सपना सिर्फ पीएम मोदी ही पूरा कर सकते हैं.
भरमौर दौरे पर पहुंचीं कंगना रनौत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बीजेपी पार्टी सदस्यता अभियान को चलाने की बात कही. इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा, "जब तक भाजपा है, तभी तक देश का अस्तित्व है. नहीं तो ना जाने कितनी शक्तियां-ताकतें इस देश के टुकड़े करने में जुटी है. हमारे विकसित भारत का सपना युग पुरुष के रूप में पीएम मोदी ही पूरा कर सकते हैं".
सांसद कंगना रनौत का बयान (ETV Bharat) बता दें कि भाजपा मंडल भरमौर उपमंडल मुख्यालय में आयोजित बैठक में कंगना रनौत शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इस मौके पर सांसद कंगना ने कहा, "चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला, जिसके लिए आभार प्रकट करती हूं. मंडी संसदीय क्षेत्र मेरी जन्मभूमि है और इस क्षेत्र से मुझे विशेष लगाव है. मैं एक पहाड़ी बेटी हूं और मुझे पता है कि यहां पर लोगों का जीवन कितना मुश्किल हो सकता है. चुनाव के वक्त क्षेत्र के ऐसे गांवों तक भी पहुंची, जहां आज दिन तक कोई वोट मांगने तक नहीं गया था. मैं आपकी बहन-बेटी हूं और मुझे कभी भी कोई काम बताने से झिझकना नहीं है".
वहीं, कंगना रनौत ने बहुचर्चित होली उतराला सड़क निर्माण का मामला केंद्र के समक्ष रखने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण के बीच टनल बनाने की मांग भी केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी. गुरुवार को केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान सांसद कंगना रनौत ने यह बात कही है.
ये भी पढ़ें:₹200 करोड़ की कमाई वाले शानन प्रोजेक्ट पर न्यूट्रल रहेगा केंद्र, शिमला में खट्टर बोले- पंजाब पुनर्गठन एक्ट का करेंगे अध्ययन