हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"किसानों के हित के लिए वापस लाने चाहिए कृषि कानून, केवल कुछ एक राज्यों को थी आपत्ति" - Kangana Ranaut on agriculture laws - KANGANA RANAUT ON AGRICULTURE LAWS

Kangana on agriculture laws: सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को बयान दिया है. उन्होंने कहा इन कानूनों से किसानों को भला होगा. इन्हें वापस लाया जाना चाहिए. डिटेल में पढ़ें खबर...

KANGANA RANAUT ON AGRICULTURE LAWS
कंगना रनौत, बीजेपी सांसद (फाइल फोटो ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 10:48 PM IST

मंडी:सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा "किसानों के हित के लिए कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. इसके लिए किसानों को ही आगे आना पड़ेगा."

कंगना रनौत ने कहा हो "सकता है ये विवादित बयान हो लेकिन किसान हमारे देश के विकास का प्रमुख हिस्सा हैं. केवल कुछ एक राज्यों ने इन कृषि कानूनों को लेकर आपत्ति जताई थी."भाजपा सांसद ने कहा"मैं किसानों से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि इन कृषि कानूनों को वापस लाने के लिए वह खुद आगे आएं और इनकी मांग करें."

कंगना रनौत ने यह बयान अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी के गोहर उपमंडल के ख्योड़ में 8 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया.

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान भी कंगना रनौत ने एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. हाल ही में इसी विवादित बयान को लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था. वहीं, कंगना रनौत के कृषि कानूनों को लेकर दिए गए इस बयान के बाद क्या प्रतिक्रिया आती है. यह देखना अहम रहेगा.

इसके अलावा कंगना रनौत ने कहा "बहुत सी गलत खबरों को फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. पूरा देश इस बात को कहता है कि कंगना देश की इकलौती ऐसी बेटी है जो अपना नुकसान करके देश के लाभ के बारे में सोचती है.

सभी लोग अपने लाभ के बारे में पहले सोचते हैं लेकिन मैं देश के लाभ के बारे में सोचती हूं. आज अपना करियर बर्बाद कर सिक्योरिटी लेकर घूम रही हूं और देश की बेटियों के हित के बारे में बोल रही हूं. टुकड़े गैंग के खिलाफ मैं अकेली खड़ी हूं और यह देश देख रहा है. लोगों का मुझे मुश्किल की घड़ी में पूरा साथ मिला है. जब भी मुझ पर कोई संकट आया तो पूरा देश मेरा साथ खड़ा था."

ये भी पढ़ें:"50-50 साल तक चल रहा प्रियंका और राहुल गांधी का बचपन, हमारा 15 साल में भी नहीं था"

ABOUT THE AUTHOR

...view details