कुल्लू: सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पा रही है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गई थी. वहीं, यूके में भी उनकी फिल्म को लेकर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया है. कई खालिस्तानी समर्थकों ने सिनेमाघरों में जबरन फिल्म को बंद भी करवा दिया. इसके चलते ‘व्यू और सिनेवर्ल्ड’ ने ब्रिटेन में अपने कई सिनेमाघरों से फिल्म को हटाने का निर्णय लिया है. व्यू और सिनेवर्ल्ड ब्रिटेन में कई सिनेमाघरों का संचालन करते हैं.
इमरजेंसी की रिलीज के बीच सांसद कंगना रनौत मनाली पहुंची हैं. कंगना अब फिल्मों के साथ-साथ एक होटल का भी निर्माण करने जा रही है. मनाली में ही कंगना रनौत ने जमीन खरीदी है और जमीन के सभी दस्तावेज भी पूरे कर लिए गए हैं. ऐसे में फिल्मों के साथ-साथ यहां पर होटल निर्माण में भी कंगना हाथ आजमाएंगी. बीती शाम के समय कंगना माल रोड पहुंची और उसके बाद तहसीलदार के कार्यालय में उन्होंने जमीन संबंधी सभी कार्य पूरे किए. हालांकि इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन कंगना ने किसी के साथ बात नहीं की और अपनी गाड़ी में बैठकर अपने घर की ओर रवाना हो गईं. वहीं, तहसीलदार कार्यालय में कंगना के भाई जमीन संबंधी दस्तावेज पूरा करने में लगे हुए थे. बताया जा रहा है कि कंगना जमीन पर फाइव स्टार होटल का निर्माण शुरू करेंगी. बता दें कि कंगना अक्सर मनाली स्थित अपने घर में आती रहती हैं.