मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक का जबरन सिर मुंडवाने से रेबीज इंजेक्शन न होने तक, 7 मामलों में मानव अधिकार आयोग का संज्ञान - Mp Human Rights Commission - MP HUMAN RIGHTS COMMISSION

मध्य प्रदेश में लगातार घटती मानव अधिकार हनन की घटनाओं पर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है. इनमें नीमच में चोरी के शक में युवक का सिर व मूंछे मुंडवाने से लेकर मंदसौर में रेबीज के इंजेक्शन न होने तक कुल 7 मामलों पर संज्ञान लिया है.

MP HUMAN RIGHTS COMMISSION
मध्यप्रदेश के 7 मामलों में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान (Etv Bharat Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 2:39 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने प्रदेश में मानव अधिकारों के उल्लंघन को लेकर कई मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कुल सात मामालों में जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा में जवाब मांगा है.

चोरी के शक में युवक के साथ की अमानवीयता का मामला

नीमच जिले की मनासा कृषि उपज मंडी में फसल की चोरी की आशंका में कुछ व्यापारियों ने एक युवक का सिर और मूंछें मुंडवां दी. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक नीमच से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है.

मंदसौर में एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने का मामला

मंदसौर जिले की चैपाटी में बीते शनिवार एक पागल कुत्ते ने दो महिलाओं सहित सात लोगों को काट लिया था. घटना के बाद सभी घायलों को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए लाया गया, तो उन्हें इंजेक्शन ही नहीं मिले. बाद में सभी घायलों को मल्हारगढ़ शासकीय अस्पताल भेजा गया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर व सीएमएचओ, मंदसौर को तलब किया है. अधिकारियों से मामले की जांच कराकर सीएचसी, पिपलिया मंडी में आवश्यक एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने के सम्बन्ध में उचित कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा गया है.

ग्वालियर में पानी को तरस रहे लोग

ग्वालियर जिले के सविता मोहल्ले में पिछले छह दिनों से बोरिंग की मोटर खराब होने का मामला सामने आया है. इस कारण मोहल्ले में रहने वाले लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ठेकेदार द्वारा नगर निगम से अनुबंध के अनुसार मोटर खराब होने पर अगले 24 घंटे में मोटर को सही करने की बात हुई है, लेकिन इसके बावजूद छह दिन बीत जाने के बाद मोटर अब तक सुधरी नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, ग्वालियर व आयुक्त, नगर निगम से मामले की जांच करने को कहा है. साथ ही शहर में जलस्त्रोतों से आवश्यक जल उपलब्धता के सम्बन्ध में हो रही समस्या का शीघ्र समाधान करने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत का मामला

सिवनी जिले के छपारा नगर के ग्राम माल्हनवाडा के पास खेतों में काम कर रहे दो मजदूरों पर आकाशिय बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई थी. मामले में संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सिवनी से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

Read more -

नाबालिग के अपहरण पर क्यों दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट, मानव अधिकार आयोग ने अधिकारियों से मांगा जवाब

चंबल नदी में डूबने से किसान की मृत्यु

मंदसौर जिले के सीतामाउ थाना क्षेत्र के बसई गांव में एक किसान की चंबल नदी में डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी. मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंदसौर से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

पेड़ों पर अवैध बैनर-पोस्टर्स का मामला

मंडला शहर के अधिकांश क्षेत्रों में सड़क व राजमार्ग पर पेड़ों में अवैध तरीके से पोस्टर, बैनर बोर्ड लगाए जा रहे हैं. इससे पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

संबल योजना का लाभ लेने 3 सालों से भटक रही महिला

मंडला जिले के नैनपुर विकास खंड में एक महिला 3 सालों से अपने पंच पति के सम्बल योजना का लाभ नहीं ले पा रही है और दर-दर भटक रही है. जानकारी के अनुसार महिला के पंच पति की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद पत्नी को सम्बल योजना का लाभ अब तक नही मिल पाया है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

Last Updated : Jun 12, 2024, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details