मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर दुष्कर्म की धमकी देने सहित 5 मामलों पर मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब - MP HUMAN RIGHT COMMISION - MP HUMAN RIGHT COMMISION

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के अन्दर हुए महिला अपराध, नाबालिग बच्ची की आत्महत्या सहित 5 मामलों पर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है.

HUMAN RIGHT VIOLATION CASES MP
मानवाधिकार आयोग ने एमपी के 5 मामलों में मांगा जवाब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 12:38 PM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार सुशासन के कितने भी दावे कर ले पर मध्य प्रदेश में कहीं न कहीं किसी न किसी तरीके से मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. उदाहरण के तौर पर पूरे प्रदेश में जहां एक और सीएम राइस स्कूलों के निर्माण की बात की जा रही है तो वहीं मंडला जिले में 200 स्कूल ऐसे भी हैं जिसमें बारिश आने पर मध्यान भोजन बनाने के लिए शेड तक की व्यवस्था नहीं है. मानवाधिकार आयोग के कार्यवाह अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने इस मामले सहित 5 मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है.

गर्ल्स हाॅस्टल में घुसकर छात्रों का हंगामा

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों द्वारा विद्योत्तमा गर्ल्स हाॅस्टल में घुसकर छात्राओं को धमकाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच विवाद हो गया था. गर्ल्स हाॅस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रों ने वार्डन के सामने हाॅस्टल के अंदर घुसकर आग लगा देने, उन्हें उठा ले जाने और दुष्कर्म करने तक की धमकियां दी. छात्रों द्वारा परेशान किए जाने और शिकायत करने पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसपर छात्राओं ने थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. मामले में संज्ञान लेकर मानवाधिकार आयोग ने उज्जैन कलेक्टर और एसपी से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट मांगी है.

मंडला में 200 स्कूलों में किचन शेड नहीं

मंडला जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन इनके संचालन में लापरवाही बरती जा रही है. बच्चों के पोषण से जुड़े मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए 200 स्कूलों में व्यवस्थित किचन शेड तक नहीं है. ऐसे में मध्यान्ह भोजन तैयार करना रसोईयों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. कई स्कूलों में क्लास रूम तो कई स्कूल में खुले में ही भोजन बनाया जा रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मंडला कलेक्टर से मामले की जांच कराकर कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह के अन्दर जवाब मांगा है.

जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भरा पानी

सीहोर जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में छत से बारिश का पानी टपकने का मामला सामने आया है. बारिश का पानी मरीजों के बेड पर भी टपक रहा है जिससे भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार पानी टपकने से वार्ड में पानी इकट्ठा हो गया है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने सीहोर सीएमएचओ से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी है.

205 साल पुरानी स्कूल बिल्डिंग में पढ़ रहे छात्र

खरगौन जिले के मंडलेश्वर में स्थित महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल की 205 साल पुरानी स्कूल की बिल्डिंग में कक्षाएं संचालित होने का मामला सामने आया है. यहां 350 से ज्यादा स्टूडेंट पढ़ते है. छात्रों का कहना है, 'स्कूल की हालत काफी जर्जर हो चुकी है और बारिश के दिनों में स्कूल की छत से पानी टपकता है जिससे पढ़ाई में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.'मामले में संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने खरगौन कलेक्टर से स्कूल भवन की स्थिति और उसके रख रखाव के संबंध में की गई कार्रवाई पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें:

हर घर पहुंचेगा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, लोगों की जानेंगे समस्याएं, तुरंत होगा निराकरण
युवक का जबरन सिर मुंडवाने से रेबीज इंजेक्शन न होने तक, 7 मामलों में मानव अधिकार आयोग का संज्ञान

श्योपुर में नाबालिग ने की आत्महत्या

श्योपुर के वीरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में 17 साल की नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार बालिका के पिता ने पुलिस थाने में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. कुछ दिनों बाद पुलिस को एक नाबालिग लड़की की लाश बरामद हुई थी. मामले में संज्ञान लेकर मानवाधिकार आयोग ने श्योपुर पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर कार्रवाई कर दो सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details