हरदा। शहर का 50 साल पुराना बस स्टैंड जर्जर हो गया है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, बस स्टैंड में न ही पीने का पानी उपलब्ध है और न साफ-सफाई है. चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, जिससे यात्री परेशान हैं. 5 साल पहले नगरपालिका से बस स्टैंड की डीपीआर बनाकर नक्शा भी पास हो गया था. जिसे 35 करोड़ की लागत से बनाने की बात कही जा रही थी, लेकिन काम फाइल में ही अटककर रह गया.
गिर रहें हैं प्लास्टर, बड़ी घटना की आशंका
हरदा का नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड की हालत बहुत ही जर्जर हो गई है. तेज बारिश और हवा-आंधी में छत से पानी टपकने लगता है और छत से आए दिन प्लास्टर उखड़ कर गिरता रहता है. वहीं, कई जगह से सरिये भी बाहर आ गए हैं, जिससे यात्रियों के साथ अनहोनी और कभी भी बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहती है. मौके पर दुकानदारों ने बताया कि बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों और दुकानदारों के सिर पर आए दिन प्लास्टर गिरता है.
20 लाख की होती है सालाना आय
बताया जा रहा है कि दुकानों सहित अन्य माध्यमों से करीब 20 लाख रुपए की प्रत्येक साल आय होती है. उसके बाद भी बस स्टेंड का मरम्मत नहीं किया जा रहा है और न ही यहां किसी प्रकार की यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध है. बस स्टैंड में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है, महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय के पास ऑटो खड़े कर दिए जाते हैं.