इंदौर। एमपी में एक बार फिर हनी ट्रैप मामला सुर्खियों में बना हुआ है. सोमवार को इस पूरे मामले में इंदौर की स्पेशल कोर्ट में एसआईटी की ओर से एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है, तो वहीं इस पूरे मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी नाम आ रहा है. कहा जा रा है कि कमलनाथ एसआईटी को सहयोग नहीं कर रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में अब 10 फरवरी को इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई होगी.
हनी ट्रैप मामले में निगम अधिकारी ने की थी शिकायत
दरअसल, करीब 3 साल पहले इंदौर की पलासिया पुलिस ने नगर निगम के अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर भोपाल की महिलाओं सहित एक युवक के खिलाफ हनी ट्रैप की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. आज इंदौर की स्पेशल कोर्ट में इस पूरे मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट के समक्ष सरकारी अधिवक्ता ने तीन बिंदुओं को लेकर एक आवेदन कोर्ट के समक्ष पेश किया है. जिसमें इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी रूपाली अहिरवाल के पास एक मोबाइल है. जिसे जब्त करना है. साथ ही 173 सीआरपी के तहत भी एप्लीकेशन लगाई है.