मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज केस में रिश्तेदारों पर नहीं होगी FIR, संबंधियों के अरेस्ट पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया आदेश - mp high court update

MP High Court : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दहेज प्रताड़ना को लेकर अहम आदेश जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि जब तक रिश्तेदारों के खिलाफ विशेष आरोप व सबूत नहीं हों, तब तक उनके खिलाफ दहेड़ प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती.

mp high court order on dowry cases
दहेज केस में रिश्तेदारों पर नहीं होगी एफआईआर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 12:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 12:58 PM IST

जबलपुर।आजकल दहेज प्रताड़ना के मामले में ससुरालजनों के साथ ही उनके रिश्तेदारों के नाम एफआईआर में दर्ज करवाना आम बात हो गई है. फिर चाहे रिश्तेदारों का इस मामले से दूर-दूर तक लेना-देना भले न हो. इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा है कि रिश्तेदारों के खिलाफ विशेष आरोप होने पर ही दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है. हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने पांच रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज की गयी एफआईआर को खारिज करने के आदेश जारी किया.

महिला के पति व सास के खिलाफ केस चलता रहेगा

इसके साथ ही एकलपीठ ने आरोपी पति तथा सास के खिलाफ एफआईआर खारिज करने से इंकार कर दिया. मामले के अनुसार बालाघाट निवासी महेंद्र नागपुरे, उसकी मां ईश्वरी बाई नागपुरे, भाई जीतेन्द्र व कृष्ण कुमार, भाभी रोशनी नागपुरे, बहन निशा तथा रितु लिल्हारे की तरफ से धारा 498 ए सहित अन्य धाराओं के तहत हट्टा थाने में दर्ज एफआईआर को खारिज किये जाने की मांग करते हुए न्यायालय की शरण ली गयी.

ALSO READ:

ट्रीटमेंट में लापरवाही का केस तभी दर्ज होगा, जब डॉक्टर्स का पैनल करे सिफारिश, MP हाईकोर्ट ने दी डॉक्टर को राहत

MP में OBC आरक्षण मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई "पिछले 5 साल से 13 प्रतिशत पदों पर नियुक्तियां होल्ड हैं"

महिला ने रिश्तेदारों पर ताना मारने के लगाए आरोप

याचिका में कहा गया था कि महेन्द्र नागपुरे का विवाह साल 2017 में मीनाक्षी से हुआ था. महेन्द्र नागपुरे ने जब तलाक के लिए आवेदन किया तो उसके बाद पत्नी ने दहेज के लिए प्रताडित तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि दहेज में दस लाख रुपये की मांग करते हुए पति व सास मारपीट करते थे. वहीं, रिश्दारों के खिलाफ ताना मारने का आरोप है. एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा कि एफआईआर दर्ज करवाने के संबंध में कोई समय अवधि निर्धारित नहीं है. एकलपीठ ने पति व सास को छोड़कर अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज करने के आदेश जारी किए हैं.

Last Updated : Mar 16, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details