मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर खंडपीठ के एडिशनल एडवोकेट जनरल एमपीएस रघुवंशी ने अचानक दिया इस्तीफा - mp high court gwalior bench

Gwalior Additional Advocate General Resign : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के एडिशनल एडवोकेट जनरल एमपीएस रघुवंशी ने अचानक पद छोड़ दिया है. सभी को चौंका देने वाले इस फ़ैसले के पीछे उन्होंने निजी कारण बताया है.

Gwalior Additional Advocate General Resign
एडिशनल एडवोकेट जनरल एमपीएस रघुवंशी ने अचानक दिया इस्तीफा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 3:11 PM IST

ग्वालियर।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में लम्बे समय से अतिरिक्त महाधिवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ अभिभाषक एमपीएस रघुवंशी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. दो बार एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद की ज़िम्मेदारी संभालने वाले सीनियर एडवोकेट एमपीएस रघुवंशी ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दिया. इसकी जानकारी मंगलवार को सभी को लगी है. इस्तीफा देने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस बारे में अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं.

सबसे लंबे समय तक एडिशनल एडवोकेट रहे रघुवंशी

एडिशनल एडवोकेट जनरल रघुवंशी लंबे समय से ग्वालियर हाईकोर्ट में इस पद पर रहे. उनके नाम इस पद पर इतने लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. पहली बार वर्ष 2010 में 15 जुलाई को उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई थी. इसके बाद उन्होंने 15 जून 2015 तक बखूबी अपने काम को सम्भाला. इसके बाद दोबारा 6 जून 2020 को उन्हें इस पद पर तैनात किया गया. तब से अब तक वह हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एडिशनल एडवोकेट जनरल बने हुए थे.

एमपीएस रघुवंशी ने अचानक दिया इस्तीफा

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर की स्वर्णरेखा के जीर्णोद्धार मामले में हाईकोर्ट ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रबंधन पर की तल्ख टिप्पणी

ड्रग्स के मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

प्रमुख सचिव को 16 मार्च को भेजा इस्तीफा

बताया जा रहा है कि अचानक एडिशनल एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफा देना आश्चर्यचकित करता है. उन्होंने अपना इस्तीफ़ा 16 मार्च 2024 को विधायी कार्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजा था. त्यागपत्र में उन्होंने पद छोड़ने के पीछे निजी वजह बताई है. अब तक इस संबंध में ये जानकारी सामने नहीं आयी है कि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार किया गया या नहीं. उनके इस फ़ैसले को प्रदेश में बदले सत्ता समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details