इंदौर।इंदौर के एरोड्रम पुलिस थाना में बिना जांच के धोखाधड़ी का एक प्रकरण दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने जांच करके दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किए. आरोपियों ने इसी दौरान जमानत ले ली. इसके बाद कोर्ट में पुलिस ने जमानत निरस्त करवाने के लिए आवेदन लगाया. पुलिस ने आरोपियों के पासपोर्ट तक जब्त कर लिए. आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और करीब एक करोड़ से अधिक का धोखाधड़ी का मामला है.
पुलिस ने बिना जांच के की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में यह जांच नहीं की कि ये मामला सिविल का है या क्रिमिनल. जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ, वे दिल्ली के रहने वाले हैं. पैसों को लेनदेन का एग्रीमेंट मात्र ₹100 के स्टांप पर रायपुर में होना बताया गया. केस इंदौर में दर्ज कर लिया गया. पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आरोपियों की ओर से अधिवक्ता मनीष यादव ने विभिन्न तरह के तर्क कोर्ट के समक्ष रखे. इसके बाद जस्टिस विवेक रूसिया की खंडपीठ द्वारा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण के खिलाफ दायर याचिका पर सख्त टिप्पणी की गई.