भोपाल. मध्यप्रदेश नौतपा की शुरुआत के पहले से ही जमकर तप रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे नौतपा की शुरुआत की तारीख तो महज औपचारिकता है, 25 मई के पहले ही सूर्य देव ने एमपी को ऐसा तपाया है कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. डामर की सड़कें पिघल रही हैं, पक्षी जमीन पर गिर रहे हैं और गर्म हवा के थपेड़े खाते लोग बस अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन तक एमपी में ऐसी ही भीषण गर्मी जारी रहने का अलर्ट जारी किया है.
5 जिले 45 डिग्री के ऊपर, बरस रही आग
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 5 जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसमें शाजापुर में 45.3, उज्जैन 45, रतलाम 45.8, खंडवा 45.1 और गुना 46.6 शामिल हैं. 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गुना प्रदेश में सबसे गर्म रहा. इतना ही नहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान भी 45 के करीब पहुंच चुका है. इंदौर में अधिकतम तापमान 44.5 और भोपाल में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर और जबलपुर में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. यहां पारा 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. एमपी के ऐसे हालात देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसा पूरा एमपी अंगारों पर हो.
इस तारीख से मिल सकती है राहत
गुरुवार रात जारी हुए आईएमडी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल 27-28 मई तक मध्यप्रदेश भीषण लू की चपेट में रहेगा. वहीं 28 मई के बाद पश्चिमी मध्यप्रदेश में गर्मी बरकरार रहेगी, जबकि पूर्वी और दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 28 मई के बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों तेज हवाएं चलेंगी. वहीं दक्षिण पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. केरल में मॉनसून पहुंचने के बाद यहां भी स्थितियों में सुधार आएगा. माना जा रहा है कि केरल में मॉनसून 31 मई को पहुंच जाएगा, लेकिन मॉनसून की तेज रफ्तार देखते हुए मॉनसून पहुंचने की तारीख में 4 दिन घट या बढ़ सकते हैं. इसके बाद जून के पहले हफ्ते से एमपी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.