राजगढ़।राजगढ़ जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है. जहां तापमान 45 डिग्री से अधिक चल रहा है. इंसानों और जानवर के साथ-साथ पेड़-पौधे भी सुरक्षित नहीं हैं. जिसका उदहारण पीपल के पौधे पर देखने को मिला है. जिसके पत्ते भीषण गर्मी के कारण काले पड़ गए. लोगों का कहना है कि गर्मी तो हर साल पड़ती है लेकिन इस साल की भीषण गर्मी ने हालत खराब कर रखी है. सुबह 9 बजे से ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. शाम के बाद लू चल रही है.
राजगढ़ में पारा 45 से ऊपर चल रहा है
राजगढ़ में रहने वाले साकेत शर्मा का कहना है कि शहर में बढ़ते तापमान का इतना प्रभाव है कि पेड़ पौधे भी सुरक्षित नहीं हैं. गर्मी का यह आलम है कि गमले में लगे पौधों के पत्ते अपने आप ही काले पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि गर्मी के कारण होने वाले कई घटनाएं राजगढ़ जिले में घटित हो चुकी है. गर्मी के कारण चलती हुई कार आग का गोला बन गई. भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने के कारण एक बंदर पेड़ से नीचे गिर गया था. वहीं अब पौधे में लगे पत्ते अपने आप काले होने का मामला सामने आया है.
ALSO READ: |