भोपाल :विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा परीक्षा कराई जाएगी. उधर राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपैक्स बैंक ) में भी 197 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, इसके लिए आखिरी तारीख 5 सितंबर हैं. अपैक्स बैंक द्वारा निकाली गई इन वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को अपैक्स बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन और इंटरव्यू होगा, जिसके आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
- राज्य सहकारी बैंक में अलग-अलग पदों पर 197 भर्ती होने जा रही है. इसमें 95 पद कैडर ऑफिसर के हैं. इसके लिए ग्रेजुएशन के अलावा सीए, एमबीए या एम कॉम की डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
- 79 पद बैंकिंग असिस्टेंट के हैं. इस पद के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए.
- 23 पद असिस्टेंट मैनेजर के हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर साइंस या आईटी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इन सभी पदों लिए न्यूनतम आयु 18 साल से लेकर 35 साल तक रखी गई है. इसमें महिलाओं को 5 साल और एससी, एसटी, ओबीसी को भी 5 साल आयु में छूट रखी गई है.
- इन पदों लिए ऑनलाइन टेस्ट के बाद इंटरव्यू होगा. पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी और इसके बाद इंटरव्यू किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी. इसके लिए 130 मिनिट का समय दिया जाएगा. इसमें इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स और अकाउंटिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
Read more - |