झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस-झामुमो-राजद तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Shivraj Singh Chauhan in Ranchi. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रांची में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने युवाओं में जोश भरा और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

Shivraj Singh Chauhan In Ranchi
रांची में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 10:05 PM IST

रांची में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: चुनावी दौरे पर झारखंड आए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. गोड्डा और धनबाद में चुनावी कार्यक्रम करने के बाद रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम ने झारखंड को घोटालाखंड बना दिया है. इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो राजद तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा जैसा है. तीनों ने सिर्फ और सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री लूट रहा है, सांसद लूट रहा है और भ्रष्टाचार की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री जेल में है.

पूर्व सीएम हेमंत पर भी शिवराज ने साधा निशाना

हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने खुद ही जमीन के लिए एप्लीकेशन दिया और खुद हस्ताक्षर कर जमीन खुद के ही नाम करने के लिए कहा. हेमंत सोरेन ने सेना की जमीन हड़पने का पाप और अपराध किया है. युवाओं में जोश भरते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यहां मुख्य अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि मामा बनकर आया हूं. मैं आपके परिवार का सदस्य हूं.

नेहरूजी ने पीओके बनाने का पाप किया-शिवराज सिंह

युवाओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल जी ने झारखंड बनाया है और मोदी जी ने झारखंड को संवारा है. मोदी जी दिल्ली से जनता की भलाई के लिए पैसा भेजते हैं, लेकिन यह झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी इंडी गठबंधन वाले उस पैसे से नोटों के पहाड़ खड़े कर देते हैं. इन्होंने झारखंड को घोटालाखंड बना दिया है.

पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि पाकिस्तान ने हमला किया था जम्मू कश्मीर पर. हमारी सेनाएं बहादुर के साथ लड़ रही थी. अगर तीन दिन और युद्ध विराम नहीं होता तो आज पीओके होता ही नहीं. सारा का सारा कश्मीर हमारा होता. कांग्रेस और पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने पाप किया और युद्ध विराम करा दिया और पीओके पाकिस्तान में रह गया. आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि अब पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे. वह भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक भूल, अपराध और पाप है जो पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने किया.

कश्मीर से धारा 370 हटा कर पीएम मोदी ने किया ऐतिहासिक काम

कश्मीर हमारा था हम लोग नारे लगाते रहे एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, नहीं चलेगा, लेकिन कांग्रेस ने यह पाप किया और धारा 370 लगा दी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक झटके में धारा 370 खत्म कर के एक देश से दो निशान, दो विधान, दो प्रधान हटा दिया.

केजरीवाल ने सभी को ठगा-शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं. केजरीवाल न केवल करप्शन वाल हैं, बल्कि नटवरलाल भी है. जो दूसरों को ठगे वह ठग कहलाता है, लेकिन जो अपनों को ही ठगे वह महाठग कहलाता है. केजरीवाल ने किस-किस को नहीं ठगा. आदरणीय अन्ना हजारे जी, प्रशांत भूषण जी, बहन साजिया, कुमार विश्वास, आशुतोष एक पूरी शृंखला है जिनको केजरीवाल ने धोखा दिया है. यह केवल संजोग नहीं है.

स्वाति मालीवाल मामले में केजरीवाल पर साधा निशाना

शिवराज सिंह ने कहा कि कितने लोगों को केजरीवाल ने प्रताड़ित कर एक तरफ कर दिया है और अब स्वाति मालीवाल का नंबर है. मैं एक ही सवाल केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि स्वाति मालीवाल के मामले में कोई बयान क्यों नहीं दिया. चुप्पी क्यों उन्होंने साध रखी है. चुप-चुप बैठे हो जरूर कोई बात है क्या घोटाले की चाबी विभव के पास है. केजरीवाल ने एक बहन को अपमानित किया है. यह वह धरती है जहां एक द्रौपदी का अपमान हुआ था तो महाभारत हो गई थी. बहन-बेटी का अपमान यह देश सहन नहीं करेगा.

गोड्डा में रोड शो में हुए शामिल

गोड्डा के महगामा में भी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का रोड शो हुआ. जिसमें भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे के साथ ही विधायक अमित मंडल व पूर्व विधायक अशोक भगत मौजूद रहे. महगामा बाजार में रोड शो के दौरान आम लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में तरक्की कर रहा है. उन्होंने लोगों से पूछा कि वादे के मुताबिक राम मंदिर बना की नहीं. इस मौके पर हर घर में दीप जले की नहीं, हर घर भगवा लहराया की नहीं. लोगों ने हां में जवाब दिया.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की जनसभा, कहा- इंडी गठबंधन वाले चोर-चोर मौसेरे भाई - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में धुआंधार चुनावी सभाएं, एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं में चुनाव प्रचार की होड़, अब तक कौन-कौन से मुद्दे रहे हावी - Lok Sabha Election 2024

प्रियंका गांधी ने निशिकांत दुबे को बताया बाहरी, कहा- बीजेपी ने वैक्सीन कंपनी से लिया चंदा, आज खतरे में लोगों की जान - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details