धनबादःमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को धनबाद पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने झरिया स्थित जियलगोड़ा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी समेत इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
इंडिया गठबंधन पर शिवराज ने जमकर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे कोयलांचल की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है, लेकिन आज मन बहुत दुखी और व्यथित है. जिस तरह से झारखंड को लूटा गया है, उससे मन गुस्से से भर जाता है. इंडिया गठबंधन वालों ने जिस तरह से कोयला लूटा, बालू लूटा, पत्थर लूटा, पहाड़ का पहाड़ लूट लिया, जमीन लूटी, सरकारी योजनाओं का पैसा लूटा वो असहनीय है, लेकिन अब ऐसे भ्रष्टाचारी या तो जेल में हैं या इनके जेल जाने की तैयारी है. शिवराज ने कहा कि जनता इन्हें जवाब देगी.
झारखंड के लोगों के मन में पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा और विश्वासः पूर्व सीएम
इस मौके पर एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड की जनता के मन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्यार, श्रद्धा और विश्वास है. शिवराज ने कहा इस बार झारखंड की सभी सीटें एनडीए गठबंधन जीत रही हैं.
इंडी गठबंधन के नेता लूटने में लगे हैंः शिवराज