भोपाल: किसानों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. जिससे किसानों को खेती में लाभ मिल सके. इसी तरह केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिससे किसानों को फायदा मिल सके. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलते हैं. इसी तरह दिवाली से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि की सौगात देने जा रही है.
29 अक्टूबर को किसानों का धनतेरस होगा खास
केंद्र सरकार की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है. इस योजना में प्रदेश के किसानों को साल में 12000 रुपए की राशि दी जाती है. लिहाजा मोहन यादव सरकार दिवाली से पहले किसानों के घर रोशन करने जा रही है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त किसानों को देने की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य के किसानों को योजना की दूसरी किस्त 29 अक्टूबर मतलब की धनतेरस पर दी जाएगी.
मंदसौर से सीएम करेंगे पैसे ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव धनतेरस के दिन यानि की 29 अक्टूबर को मंदसौर दौरे पर रहेंगे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 81 लाख किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह किसानों की दी जाने वाली दूसरी किस्त है. इससे पहले 5 जुलाई को पहली किस्त दी गई थी. वहीं अक्टूबर महीन में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 18वीं किस्त डाली थी. बता दें 29 अक्टूबर को मंदसौर कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे.