मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धनतेरस पर मोहन यादव सरकार करेगी पैसों की बारिश, मध्य प्रदेश के किसान होंगे मालामाल - MP FARMERS GET DHANTERAS GIFT

मध्य प्रदेश के किसानों को धनतेरस पर तोहफा मिलने जा रहा है. 29 अक्टूबर को मोहन यादव सरकार किसानों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेगी.

MP FARMERS GET DHANTERAS GIFT
मध्य प्रदेश के किसान होंगे मालामाल (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Oct 27, 2024, 1:09 PM IST

भोपाल: किसानों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. जिससे किसानों को खेती में लाभ मिल सके. इसी तरह केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिससे किसानों को फायदा मिल सके. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलते हैं. इसी तरह दिवाली से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि की सौगात देने जा रही है.

29 अक्टूबर को किसानों का धनतेरस होगा खास

केंद्र सरकार की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है. इस योजना में प्रदेश के किसानों को साल में 12000 रुपए की राशि दी जाती है. लिहाजा मोहन यादव सरकार दिवाली से पहले किसानों के घर रोशन करने जा रही है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त किसानों को देने की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य के किसानों को योजना की दूसरी किस्त 29 अक्टूबर मतलब की धनतेरस पर दी जाएगी.

मंदसौर से सीएम करेंगे पैसे ट्रांसफर

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव धनतेरस के दिन यानि की 29 अक्टूबर को मंदसौर दौरे पर रहेंगे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 81 लाख किसानों के खातों में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह किसानों की दी जाने वाली दूसरी किस्त है. इससे पहले 5 जुलाई को पहली किस्त दी गई थी. वहीं अक्टूबर महीन में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 18वीं किस्त डाली थी. बता दें 29 अक्टूबर को मंदसौर कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे.

यहां पढ़ें...

पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के नहीं आए पैसे, आधार बताएगा क्यों रुका पैसा

रबी सीजन में इस फसल की बुवाई पर मिलेगा पैसा, इन नियम-शर्तों का करना होगा पालन

पीएम मोदी मंदसौर को करोड़ों की सौगात देंगे. धनतेरस के दिन खाते में पैसे डालने की खबर से किसान खुश हैं. सरकार के इस फैसले से किसान खुश हैं. उनका मानना है कि उन्हें खेती में काफी मदद मिल सकती है.

Last Updated : Oct 27, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details