भोपाल।मध्यप्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के मामले में तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनीता शिजू पर कड़ी कार्रवाई के बाद अब इन कॉलेजों का निरीक्षण करने वाले अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई होने जा रही है. फिलहाल 6 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
नियम कायदों को ताक पर रखकर दे दी मान्यता
आयुक्त लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सूत्रों के अनुसार सत्र 2021-22 में कुल 10 नर्सिंग कॉलेजों को नियम विरुद्ध मान्यता प्रदान की गई. इसके बाद जब मामला गर्माया तो जांच के बाद इन कॉलेजों की मान्यता निरस्त की गई. इन 10 नर्सिंग संस्थाओं में से 8 नर्सिंग संस्थाओं को निरीक्षणकर्ताओं की प्रतिकूल निरीक्षण रिपोर्ट के बावजूद तात्कालिक रजिस्ट्रार द्वारा मान्यता मान्यता प्रदान की गई. इस संबंध में तात्कालिक रजिस्ट्रार को सेवा से बर्खास्त किया गया है. इसके साथ ही अन्य 2 नर्सिंग संस्थाओं वैष्णवी कॉलेज इंदौर एवं आरडीएम नर्सिंग कॉलेज, उमरिया के निरीक्षणकर्ताओं की अनुकूल रिपोर्ट के आधार पर मान्यता प्रदान की गई, जोकि बाद में निरस्त की गई.
ALSO READ: |