भोपाल।मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का झुकाव बीजेपी गठबंधन एनडीए या कांग्रेस गठबंधन इंडिया दोनों में से किस तरफ है. यह लोकसभा की 29 सीटों के नतीजों ने साफ कर दिया है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को प्रदेश के कर्मचारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था, लेकिन लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर प्रदेश के कर्मचारियों ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है. सिर्फ एक सीट पर ही कर्मचारियों ने बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में वोट दिए हैं. पोस्टल बैलेट के वोट पाने के मामले में बीजेपी 28 सीटों पर आगे रही.
कर्मचारियों को नहीं बीजेपी से नाराजगी
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 18 हजार 389 वोट पोस्टल बैलेट से वोट डाले गए. इसमें सर्विंस वोटर के साथ दिव्यांग, 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता भी शामिल हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट के तहत विदिशा लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट के 7275 वोट डाले गए. इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 4904 वोट कर्मचारियों के मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा को 1515 वोट मिले. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. सिर्फ विदिशा लोकसभा सीट ही नहीं, बल्कि 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के खाते में ही पोस्टल बैलेट के अधिकतर वोट गए हैं. इनमें खजुराहो और इंदौर लोकसभा सीट भी शामिल हैं.
इंदौर, खजुराहो में भी कर्मचारियों का मिला साथ
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उम्मीदवार के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने नोटा के पक्ष में अभियान चलाया था, लेकिन कर्मचारी वर्ग ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर नहीं की. इंदौर में पोस्टल बैलेट के 4416 वोट थे, जिसमें से 3005 वोट बीजेपी के खाते में गए. 319 कर्मचारियों ने नोटा पर पोस्टल बैलेट से वोट दिया. इसी तरह खजुराहो लोकसभा सीट पर भी पोस्टल बैलेट से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा को ज्यादातर वोट मिले. खजुराहो लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2461 हैं, इसमें से बीजेपी को 1760 वोट मिले, जबकि नोटा पर 23 वोट मिले.
सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस को पोस्टल से ज्यादा मिले वोट
मध्य प्रदेश की सिर्फ मंडला लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस को पोस्टल बैलेट से बीजपी की अपेक्षा ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर पोस्टल बैलेट से 3638 वोट डाले गए. इसमें से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते को 1614 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम को 1770 वोट मिले. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार इस सीट पर भी हार गई
कर्मचारी संगठन मांगों को लेकर जल्द मिलेंगे सीएम से
उधर मध्य प्रदेश शासकीय कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के मुताबिक चुनाव में कर्मचारियों ने सत्ताधारी गठबंधन का भरपूर समर्थन किया है. हमें उम्मीद है कि सरकार अब कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाएगा. कर्मचारी संगठन अपनी एक दर्जन मांगों को लेकर लंबे समय से अपनी मांग उठाते आए हैं. अब प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैं, कर्मचारी संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और अपनी मांगों को उनके सामने रखा जाएगा. कर्मचारी संगठन एचआरए में बढ़ोत्तरी, पदोन्नति, अनुकंपा नियक्ति, पुरानी पेंशन बहाली, लिपिक संपर्ग के ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी जैसी कई मांगों को लेकर लगातार अपनी आवाज उठाता रहा है.
पोस्टल बैलेट में किस सीट पर किसे मिला कर्मचारियों का समर्थन
मुरैना लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4438 थे. इसमें
- सत्यपाल सिंह सिकरवार, कांग्रेस - 1139
- शिवमंगल सिंह तोमर, बीजेपी - 2341
भिंड लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6603
- फूल सिंह बरैया, कांग्रेस- 2056
- संध्या राय, बीजेपी- 3603
ग्वालियर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6969
- भारत सिंह कुशवाहा, बीजेपी - 2753
- प्रवीण पाठक, कांग्रेस- 2248
गुना लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 5212
- ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी- 3558
- यादवेन्द्र राव देशराज सिंह, कांग्रेस - 1464
सागर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3083
- डॉ. लता वानखेड़े, बीजेपी - 1819
- चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, कांग्रेस - 698
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2399
- पंकज अहिरवार, कांग्रेस - 604
- वीरेन्द्र कुमार, बीजपी - 1269
दमोह लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 2215
- तरवर सिंह लोधी, कांग्रेस - 514
- राहुल सिंह लोधी, बीजेपी - 1179
खजुराहो लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2461
- विष्णु दत्त शर्मा, बीजेपी - 1760
- नोटा - 23
सतना लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 3249
- सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा, कांग्रेस - 797
- गणेश सिंह, बीजेपी - 1355
रीवा लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4669
- नीलम अभय मिश्रा, कांग्रेस - 898
- जनार्दन सिंह, बीजेपी - 2020
सीधी लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2444
- कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस - 807
- राजेश मिश्रा, बीजेपी - 895
शहडोल लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 3356
- फुंदेलाल मार्कों, कांग्रेस - 970
- हिमाद्री सिंह, बीजेपी - 1666