मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राखी पर 7 लाख कर्मचारियों पर धन वर्षा,  मोहन सरकार देगी 16000 तक DA एरियर, कैल्कुलेट करें - Employees Rakhi DA Arrears

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 6:04 PM IST

मध्य प्रदेश के करीब 7 लाख कर्मचारियों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार खुशियां लेकर आ रहा है. प्रदेश के कर्मचारियों को राखी से पहले महंगाई भत्ते के एरियर की पहली किश्त मिलने जा रही है. मोहन सरकार ने एरियर के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Employees Rakhi DA Arrears
एमपी में रक्षाबंधन पर 7 लाख कर्मचारियों पर धन वर्षा (Getty Image)

भोपाल।मध्य प्रदेश के करीबन 7 लाख कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है. मध्य प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों को महंगाई भत्ते के एरियर की पहली किश्त की राशि अगले माह की सैलरी के तत्काल बाद मिल जाएगी. एरियर की यह पहली किश्त जुलाई माह में मिलने वाली थी, लेकिन आईएफएमआईएस का लॉक न खुलने से कर्मचारी संगठनों द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई थी. अब राज्य सरकार ने एरियर के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ट्रेजरी विभाग ने इसके लिए सिस्टम मैनेजर राहुल बामने और आरती चौरसिया को प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

मोहन सरकार जल्द देगी डीए एरियर (ETV Bharat)

16 हजार तक मिलेगा एरियर

राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले मार्च 2024 में पिछले साल का 4 फीसदी महंगाई राहत भत्ता दिया था. यह डीए पिछले साल जुलाई 2023 में दिया जाना था. राज्य सरकार ने 8 माह का एरियर का भुगतान तीन किस्तों में दिए जाने का आदेश दिया था. यह एरियर जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में दिया जाना था. हालांकि एरियर की राशि का भुगतान जुलाई माह में नहीं किया जा सका. अब राज्य सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगले माह एरियर की पहली किस्त का भुगतान किया जाएगा. यह राशि रक्षाबंधन के पहले मिल जाएगी. दो महीने के एरियर के हिसाब से कर्मचारी अधिकारियों के खाते में 1240 रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तक की राशि आएगी.

  1. प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी के 60141 नियमित कर्मचारी हैं, जिन्हें करीबन 1240 रुपए की राशि मिलेगी.
  2. तृतीय श्रेणी के 48 हजार 3039 नियमित कर्मचारियों को 2616 रुपए तक की राशि एरियर के रूप में मिलेगी.
  3. द्वितीय श्रेणी के 36605 नियमित अधिकारी हैं, जिनके खाते में एरियर की राशि के रूप में 6392 रुपए की राशि आएगी.
  4. प्रथम श्रेणी के अधिकारियों की संख्या 7640 हैं, जिनके खाते में एरियर की राशि के रूप में 16 हजार रुपए तक मिलेंगे.

यहां पढ़ें...

7 लाख कर्मचारियों के DA एरियर पर मोहन यादव सरकार का आया फैसला, इस दिन आएंगे 8 महीने के लाखों रुपए

2 लाख कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान, मोहन सरकार देगी अप्रैल से 5.39% एरियर

प्रदेश के कर्मचारी केन्द्र से 4 फीसदी पीछे

केन्द्र सरकार इस साल जनवरी माह में कर्मचारियों का महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर चुकी है. इसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई राहत भत्ता 50 फीसदी हो गया है. मध्य प्रदेश के कर्मचारी केन्द्रीय कर्मचारियों के मुकाबले 4 फीसदी पीछे चल रहे हैं. राज्य सरकार संविदा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर चुकी है. इसके बाद प्रदेश के नियमित कर्मचारियों को डीए में जल्द बढ़ोत्तरी की उम्मीद जाग गई है.

Last Updated : Jul 25, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details