भोपाल। मैहर पुलिस की सूचना पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने कोडीन युक्त कफ सीरप की 127 पेंटिया बरामद की हैं. इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कई दिनों से कोडीन युक्त कफ सीरप को अवैध मादक पदार्थ के रुप में सप्लाई कर रहा है. आरोपी अपने मकान में अवैध रूप से सीरप की पेटियां सप्लाई करता था. पुलिस ने इस मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मैहर में भी सप्लाई
भोपाल पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि जिला मैहर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक की गुप्त सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ कफ सीरप के 127 बॉक्स के साथ मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों ने मुख्य केंद्र शाहजहांनाबाद बनाया था. भोपाल में बैठकर अवैध रूप से कफ सीरप की सप्लाई पूरे प्रदेश में की जा रही थी. ड्रग माफिया द्वारा जिला मैहर में भी अवैध मादक पदार्थ कफ सीरप सप्लाई किया गया. क्राइम ब्रांच भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक जिला मैहर द्वारा आपस में समन्वय कर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.