बोकारो: जिले के सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सांसद ढुल्लू महतो काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को फोन किया और उनसे अभद्र तरीके से बात की. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के डीजीपी और कोयलांचल प्रक्षेत्र के डीआईजी से भी फोन पर बात की और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा.
ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो एसपी निश्चित रूप से राजनीतिक प्रभाव में काम कर रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने एसपी के खिलाफ कई तरह के और भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शंकर रवानी की आज हत्या कर दी गई, इस मामले को लेकर मैंने 15 दिन पहले बोकारो एसपी से बात की थी. इससे पहले बोकारो एसपी से शंकर रवानी पर गोलीबारी के मामले में तत्काल कार्रवाई करने और मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद आज शंकर रवानी की हत्या कर दी गई.
वहीं ढुल्लू महतो द्वारा एसपी से इस तरीके से फोन पर बात करने पर कांग्रेस ने उनके बर्ताव पर सवाल खड़े किए हैं. ढुल्लू महतो के चरित्र को आपराधिक चरित्र वाला व्यक्ति बताया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता जगदीश साहू ने ढुल्लू महतो के लहजे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह किसी सांसद या जनप्रतिनिधि की भाषा नहीं हो सकती.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वह लंबे समय से कह रहे हैं कि ढुल्लू महतो का आपराधिक चरित्र है और उनके खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने टिकट देकर सांसद बनाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ढुल्लू महतो की भाषा और लहजा न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि पुलिस और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात काम करने वाले लोगों को हतोत्साहित करने वाला भी है.
वहीं, इस मामले में रांची में बीजेपी के प्रवक्ता बीजेपी प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह डिफेंसिव दिखे. उन्होंने धनबाद सांसद के आक्रोश को सही बताते हुए कहा है कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता का दबाव उन पर है. उन्होंने पहले भी वहां के एसएसपी को जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसकी सुरक्षा देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जाहिर तौर पर आज जैसे ही हत्या हुई तो उनकी नाराजगी स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति है वह जगजाहिर है. जब से यह सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह से राज्य की चौपट हो गई है.