धनबाद:सांसद ढुल्लू महतो ने संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं. सांसद ने विशेष रूप से चार प्रमुख मार्गों पर रेल सेवाओं की शुरुआत की मांग की. साथ ही क्षेत्र में रेल सेवाओं को बेहतर बनाने की भी बात रखी. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद के नागरिकों को बेहतर यात्री रेल सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए.
सांसद ढुल्लू महतो (Sansad TV) धनबाद से वैष्णो देवी और वेल्लोर
ढुल्लू महतो ने कहा कि वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए धनबाद से वैष्णो देवी के लिए एक सीधी रेल सेवा शुरू की जानी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिले और उन्हें लंबी दूरी की यात्रा से बचने का अवसर मिले. वहीं, इलाज के लिए जाने वाले मरीजों के लिए भी धनबाद से वैल्लोर तक रेल सेवा शुरू करने की मांग की, जिससे मरीजों को इलाज के लिए वैल्लोर जाने में कोई परेशानी न हो सकें.
धनबाद से बैंगलोर और हैदराबाद
इसके अलावाढुल्लू महतो ने छात्रों और कामकाज के लोगों का भी ध्यान रखा. उन्होंने धनबाद से बैंगलोर और हैदराबाद के लिए रेल सेवा की आवश्यकता जताई है. उन्होंने कहा कि धनबाद से कई संख्या में लोग पढ़ने या नौकरी करने जाते है. ज्यादातर हैदराबाद शहर में लोग मजदूरी करने जाते हैं. जिसके चलते बैंगलोर और हैदराबाद के लिए सीधा रेल सेवा शुरू करें, लोग इन प्रमुख शहरों तक आसानी से यात्रा कर सकें.
धनबाद से राजधानी के लिए रेल सेवा
सांसद ने दिल्ली के लिए भी एक रेल सेवा शुरू करने का आग्रह किया है. ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद और आसपास के क्षेत्र के लोग सीधे देश की राजधानी से जुड़ सकें और उनके कामकाजी जीवन में सुगमता आए, इसके लिए रेल सेवा शुरू होनी चाहिए. सांसद ने यह भी बताया कि झारखंड राज्य से सबसे अधिक रेलवे का राजस्व धनबाद से प्राप्त होता है, क्योंकि यहां से सैंकड़ों मालगाड़ी ट्रेनें रोजाना निकलती हैं. हालांकि, सवारी रेल सेवाएं बहुत कम हैं, जिससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सांसद ने उम्मीद जताई कि रेल मंत्रालय इन मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा और क्षेत्र के लोगों को बेहतर रेल सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी. यह कदम न केवल धनबाद क्षेत्र बल्कि पूरे झारखंड राज्य के नागरिकों के लिए लाभकारी होगा.
ये भी पढ़ें:धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, बंद ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने और नई ट्रेन देने की मांग
ये भी पढ़ें:बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक दिसंबर से होगा शुरू, वाराणसी वंदे भारत को पलामू के रास्ते चलाने की मांग