इंदौर। जिले के कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक हिंदू महिला से नाम बदलकर एक वर्ग विशेष के युवक ने दोस्ती की. दोस्ती के बाद जब बात शादी तक पहुंची तो पूरे मामले में वर्ग विशेष के युवक के असली धर्म की जानकारी लगी. इसी दौरान युवती के साथ युवक ने शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने पूरे मामले में रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
युवक ने नाम बदलकर महिला से की दोस्ती
मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है. कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से लग रही थी. साल 2020 में उसकी दोस्ती आशीष नामक युवक से हुई थी. उसने महिला को प्रेम जाल में फंसाया और शादी की बात भी होती रही. महिला ने कहा कि उसे नहीं मालूम था कि वह युवक जो नाम आशीष बता रहा है. वह दूसरे वर्ग का है, जब जनवरी में शादी की बात हुई तो वास्तविकता सामने आई. इसके बाद युवती का आरोप है कि 30 जनवरी को आशीष उर्फ फरमान ने उसका शारीरिक शोषण किया. बुर्का पहनने, नमाज पढ़ने और धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया.