भोपाल। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस प्रदेश भर में अगले हफ्ते से धरना प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने किसानों से वादा किया था कि गेहूं और धान को समर्थन मूल्य पर बढ़े हुए दामों पर खरीदा जाएगा, लेकिन अब तक सरकार ने इसको लेकर ऐलान नहीं किया है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश के सभी खरीदी केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेगी. उधर, जीतू पटवारी ने कमलनाथ एपीसोड में बयानबाज नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हम अनुशासन को लेकर बेहद गंभीर हैं.
जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में पहले हमने देखा था झूठ और बेरोजगारी के मामा को, अब कर्ज और क्राइम के काका को देख रहे हैं. मामा आए, 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोल गए. हर एग्जाम में धांधली हुई. लाड़ली बहनों के साथ धोखा हुआ. मतलब झूठ और बेरोजगारी के मामा आए, जनता से झूठा रिश्ता बनाया और जनता को ही मामू बनाकर चले गए. अब आए हैं क्राइम और कर्ज के काका. रोजाना गंभीर किस्म के अपराध होते हैं, पुलिस वालों पर ही गोलियां चलती हैं, गैंगरेप होते हैं. बीजेपी के अनुशांगिक संगठनों से जुड़े लोग आदिवासियों को पीटते हैं."