भोपाल।अमरवाड़ा उपचुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस प्रदेश में जल्द ही होने जा रहे तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की है. बैठक के पहले मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा चुनाव में हार से कोई कांफिडेंस खत्म नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव में अमरवाड़ा से कांग्रेस पहले 15 हजार से हारी थी, लेकिन अब उपचुनाव में 3 हजार वोटों से हारी है. नैतिक रूप से बीजेपी यह चुनाव हार गई.
हार के बार फिर तैयारी में जुटी कांग्रेस
विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई है. रावत अब प्रदेश सरकार में मंत्री बन गए हैं. कांग्रेस अब इस सीट पर उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ इस सीट पर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. कांग्रेस इस सीट से पार्टी उम्मीदवार की तलाश में जुट गई है. इस सीट से रामनिवास रावत लगातार जीतते आ रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा दोनों पर एक साथ उपचुनाव हो सकते हैं. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी सीट छोड़ने के बाद यह सीट खाली हुई है.
यहां पढ़ें... |