उज्जैन। मध्य प्रदेश में नेताओं का कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. उज्जैन और रतलाम के कई नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली. सभी का फूल-माला से स्वागत किया गया और बीजेपी का गमछा पहनाकर सीएम यादव ने सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भाजपा के प्रधानमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर हमारा भाजपा का परिवार हर रोज बढ़ता जा रहा है."
इन नेताओं ने ली सदस्यता
कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक और बड़ा झटका लगा है. सीएम मोहन यादव अपने गृह जिला उज्जैन के दौरे पर थे. वे वन मंत्री नागर सिंह के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उज्जैन और रतलाम के कई नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए. जिसमें कांग्रेस के आम कार्यकर्ता सहित पूर्व सरपंच, पार्षद और उनके समर्थक शामिल हैं. सीएम ने कहा कि रतलाम जिला अध्यक्ष कैलाश पाटीदार के साथियों को हमने उज्जैन भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई.
मोदी के साथ विकास
सीएम यादव ने कहा कि "उज्जैन से पूर्व पार्षद कुंदन माली व उनकी पत्नी और जयसिंह पुरा क्षेत्र, पूर्व सरपंच कैलाश माली दाउद खेड़ी सहित अन्य लोग जो आज यहां मौजूद हैं वह दर्शाता है कि लोगों ने मोदी के साथ मिलकर विकास के रास्ते पर काम करने का मन बनाया है. मैं पार्टी में शामिल होने वाले सभी को आश्वस्त करता हूं कि पार्टी उनके सुझाव के साथ काम करेगी, उनका सम्मान बना रहेगा."