मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में नहीं थम रही है कांग्रेस की टूट, थोक में उज्जैन और रतलाम के कांग्रेसी बीजेपी के हुए - MP congress leader join bjp

उज्जैन और रतलाम के कई नेता और उनके समर्थक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गये. बीजेपी कार्यालय में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. सीएम ने कहा कि सभी ने मोदी के साथ विकास कार्य करने का मन बनाया है.

Congress leaders from Ujjain and Ratlam join BJP
उज्जैन और रतलाम के कांग्रेसी नेता बीजेपी में हुए शामिल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 6:22 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में नेताओं का कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. उज्जैन और रतलाम के कई नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ली. सभी का फूल-माला से स्वागत किया गया और बीजेपी का गमछा पहनाकर सीएम यादव ने सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भाजपा के प्रधानमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर हमारा भाजपा का परिवार हर रोज बढ़ता जा रहा है."

इन नेताओं ने ली सदस्यता

कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक और बड़ा झटका लगा है. सीएम मोहन यादव अपने गृह जिला उज्जैन के दौरे पर थे. वे वन मंत्री नागर सिंह के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उज्जैन और रतलाम के कई नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए. जिसमें कांग्रेस के आम कार्यकर्ता सहित पूर्व सरपंच, पार्षद और उनके समर्थक शामिल हैं. सीएम ने कहा कि रतलाम जिला अध्यक्ष कैलाश पाटीदार के साथियों को हमने उज्जैन भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई.

मोदी के साथ विकास

सीएम यादव ने कहा कि "उज्जैन से पूर्व पार्षद कुंदन माली व उनकी पत्नी और जयसिंह पुरा क्षेत्र, पूर्व सरपंच कैलाश माली दाउद खेड़ी सहित अन्य लोग जो आज यहां मौजूद हैं वह दर्शाता है कि लोगों ने मोदी के साथ मिलकर विकास के रास्ते पर काम करने का मन बनाया है. मैं पार्टी में शामिल होने वाले सभी को आश्वस्त करता हूं कि पार्टी उनके सुझाव के साथ काम करेगी, उनका सम्मान बना रहेगा."

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटे बाद बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ

कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल

जबरदस्ती के नेता हैं राहुल

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि 'राहुल गांधी जबरदस्ती के नेता हैं. मूल रूप से उनका पिंड राजनीति के लायक नहीं है.' उन्होंने राहुल गांधी के महुआ खाने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "राहुल गांधी खुद महुआ खाकर बता दिया कि उनका क्या शौक है. हम सब जानते हैं कि महुआ पीना, महुआ खाना लेकिन अगर उनका वही शौक है तो हम स्वागत करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details