भोपाल। कांग्रेस की दूसरी सूची में एमपी की नौ लोकसभा सीटों पर जो उम्मीदवार उतारे हैं. उनमें केवल छिंदवाड़ा की एक सीट पर सामान्य वर्ग से नकुलनाथ हैं. बाकी हर सीट पर एससी-एसटी और ओबीसी कैंडिडेट उतारे गए हैं. नौ सीटों में से दो सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार तीन सीटों पर एसटी और दो सीटों पर एससी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
दूसरी सूची की नौ सीटों पर जातिगत समीकरण
लोकसभा चुनाव की दूसरी सूची में एमपी की 10 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए है. इनमें से छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल और भिंड से फूलसिंह बरैया का नाम पहले से तय माना जा रहा था. इन 10 सीटों पर पार्टी ने जातिगत समीकरण बिठाया है. 10 में से आठ सीटों पर एससी-एसटी और ओबीसी कैंडिडेट उतारे हैं. भिंड सीट से एससी वर्ग से आने वाले फूल सिंह बरैया, सतना सीट से ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी सीट से भी ओबीसी वर्ग से आने वाले कमलेश्वर पटेल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
इसी तरह से मंडला सीट से एसटी वर्ग से आने वाले ओमकार सिंह मरकाम को पार्टी ने टिकट दिया है. जबकि देवास सीट से एससी वर्ग के राजेन्द्र मालवीय को पार्टी ने टिकट दिया है. खरगोन से एसटी वर्ग के पोरलाल परते को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बैतूल से एसटी वर्ग से आने वाले रामू टेकाम और टीकमगढ़ से एससी वर्ग के पंकज अहिरवार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.