भोपाल।मध्य प्रदेश में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी हो गई है. शत प्रतिशत कॉपियाें का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. 23 अप्रैल को 11.30 बजे राज्य शिक्षा के सभागार से इसे जारी किया जाएगा. इसके बाद छात्र ऑनलाइन भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं या इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद 30 अप्रैल को 10-12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
छात्र अपने रोल नंबर से देख सकते हैं रिजल्ट
बता दें कि उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं के परिणाम 2024 देख सकते हैं. एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा 2024 6 मार्च से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. पिछले साल, एमपी बोर्ड 5वीं की परीक्षा में 8.65 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. एमपी बोर्ड 8वीं की परीक्षा 2023 में 7.70 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.
यहां देख सकते हैं 5वीं-8वीं का रिजल्ट
पांचवी-आठवीं का रिजल्ट ऑनलाइन देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.inयाmpbse.nic.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर ‘एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 परिणाम 2024’ लिंक ढूंढें. इस पर क्लिक करते ही कक्षा 5 या 8 परिणाम लॉगिन विंडो खुल जाएगी. वहां अपना रोल नंबर डालकर व्यू बटन पर क्लिक करें. यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.