भोपाल: मध्यप्रदेश बीजेपी के सहप्रभारी सतीश उपाध्याय दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे. दिल्ली में शनिवार जारी हुई 29 बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. सतीश उपाध्याय को बीते साल जनवरी महीने में ही मध्यप्रदेश बीजेपी का सहप्रभारी बनाया गया था.
एमपी लोकसभा चुनाव में रहे प्रभारी, अब विधानसभा में उतरेंगे
2024 के लोकसभा चुनाव के एन पहले सतीश उपाध्याय ने मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन के सहप्रभारी की जवाबदारी संभाली थी. अब एक साल बाद वे खुद दिल्ली की मालवीय नगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सतीश उपाध्याय ने इसी मालवीय नगर इलाके से कभी पार्षद का चुनाव भी जीता था. दिल्ली बीजेपी में उन्होंने प्रदेश संगठन में प्रदेश सचिव से लेकर उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की जवाबदारी भी संभाली. खास बात ये है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दिल्ली बीजेपी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी.
दिल्ली के चुनाव में सतीश उपाध्याय का चयन
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, ''प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी होने के साथ सतीश उपाध्याय नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं. अब वे नई भूमिका में आ रहे हैं, पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में मालवीय नगर सीट से उम्मीदवार के रुप में उनका चुनाव किया है. ये केवल भारतीय जनता पार्टी जैसे लोकतांत्रिक दल में है कि पार्टी समय समय पर अपने कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करती है. किसकी कहां क्या बेहतर भूमिका हो सकती है ये पार्टी नेतृत्व तय करता है. कुशल संगठनकर्ता सतीश उपाध्याय अब स्वयं चुनावी मैदान में होंगे.''