मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP के टिकट वितरण का समीकरण, बालाघाट से भारती ने सभी को पछाड़ा, फिर मैदान में फिरोजिया-लालवानी - mp bjp 2nd list released

MP BJP 2nd List Released: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश के बचे हुए पांच प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा हो गई है. छिंदवाड़ा में सेंधमारी करने बीजेपी ने एक बार फिर विवेक बंटी साहू पर अपना विश्वास जताया है. पढ़िए टिकटों का क्या रहा समीकरण...

mp bjp 2nd list released
बीजेपी के टिकट वितरण का समीकरण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:28 PM IST

भोपाल।बीजेपी ने 72 प्रत्याशियों के साथ दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. एमपी की बची हुई 5 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद बीजेपी ने एमपी की सभी 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं. जबकि कांग्रेस ने अभी सिर्फ 10 सीटों पर ही लिस्ट जारी की है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव हार चुके बंटी साहू पर दांव लगाया है. बंटी साहू को कमलनाथ के खिलाफ खड़ा किया गया था और कमलनाथ ने बंटी को पटखनी दी थी. हालांकि बीजेपी को लग रहा है कि मोदी की गारंटी विवेक 'बंटी' को लोकसभा में जीत दिलाएगी. अब उनका मुकाबला नकुलनाथ से है. हालांकि बंटी के खिलाफ स्थानीय नेता भी उतने सपोर्ट में नहीं दिखे.

कैसा रहा टिकट का समीकरण

बीजेपी ने एमपी में बची पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बालाघाट से बीजेपी ने पंवार जाति की महिला कैंडिडेट पर दांव लगाया है. भारती पारधी को बालाघाट से उम्मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसम बिसेन के लिए लाबिंग कर रहे थे, लेकिन रायशुमारी में पहला नाम भारती पारधी का ही था. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल दोनों ने ही भारती पारधी के नाम को आगे बढ़ाया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी अपने चहेते वैभव पवार के लिए ताकत लगा रहे थे.

भारती पारधी ने सभी को छोड़ा पीछे

इसके अलावा मौजूदा सांसद ढालसिंह बिसेन, मौसम बिसेन का भी नाम चल रहा था, लेकिन यतार्थ में भारती पारधी सबको पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं. वहीं यहां से जिन नामों पर चर्चा थी. उनमें मौजूदा सांसद ढालसिंह बिसेन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पंवार, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन थी. ढाल सिंह बिसेन भी पंवार जाति से आते हैं और इस क्षेत्र में पंवार जाति का अच्छा खासा दबदबा है.

यहां पढ़ें...

MP में बची हुई 5 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों का ऐलान, नकुलनाथ को टक्कर देंगे विवेक बंटी साहू

शिवराज विदिशा, सिंधिया गुना से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, MP में BJP के 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

उज्जैन और इंदौर में प्रत्याशी रिपीट

वहीं धार से सावित्री ठाकुर को फिर से चुना गया है. इनको मध्य प्रदेश में धार सीट से 2014 के लोकसभा चुनावों में लड़ाया गया था. सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के उमंग सिंघार को हराया था. 2019 में बीजेपी ने छतरसिंह दरबार को उतारा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने टिकट बदला है. उज्जैन और इंदौर में प्रत्याशियों को बीजेपी ने रिपीट किया है. उज्जैन में अनिल फिरोजिया को फिर से उम्मीदवार बनाया गया तो वहीं इंदौर में शंकर लालवानी फिर से लोकसभा के लिए लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details