रतलाम।पूर्व में कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा कर चुके कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस बार न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. जिसमे वे पिछले चार दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिले का दौरा कर भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वही पीएम मोदी को भी आड़े हाथों ले रहे है. बुधवार को उनकी न्याय यात्रा मध्यप्रदेश के धार से रतलाम जिले में पहुंची. जहां उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे कांग्रेसियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया और राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया.
न्याय यात्रा में राहुल गांधी का जुदा अंदाज
गौरतलब है की यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में भी राहुल गांधी का अलग-अलग अंदाज देखने मिला. जिसमें राघौगढ़ में एक शादी समारोह में राहुल गांधी नजर आए. राजगढ़ में उन्होंने किसानों के साथ खाट पंचायत लगाई. वहीं शाजापुर में भाजपाइयों को उन्होंने फ्लाइंग किस दिया. वहीं बुधवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा रतलाम पहुंची. यहां राहुल गांधी एक स्थानीय कांग्रेस नेता के अमरूद के खेत में जाते हुए दिखाई दिए.
अमरूद के बगीचे में पहुंचे राहुल गांधी
इतना ही नहीं यात्रा के पांचवे दिन बहुत ही रोचका किस्सा देखने को मिला है. जहां उनकी न्याय यात्रा के पीछे लोगों ने दौड़ तक लगा दी, क्योंकि उनका वाहन तेज गति से रतलाम जिले की सड़कों पर निकल रहा था. बता दें राहुल गांधी की न्याय यात्रा फोरलेन पर करीब 5 किलोमीटर चलने के दौरान वाहन के साथ कच्चे रास्ते से होकर जामफल (अमरूद) के बगीचे में जा पहुंची. जहां राहुल गांधी करीब 15 मिनट बगीचे में रुके. इसके बाद राहुल गांधी उस बगीचे से बाहर निकले, तब उनकी गाड़ी के डैशबोर्ड पर दो बड़े-बड़े जामफल भी दिखाई दिए.