मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बला की खूबसूरती करें अनलॉक, खुलेगा तामिया का रहस्य, 2025 का मस्ट विजिट डेस्टिनेशन - BEST TOURIST DESTINATION 2025

पचमढ़ी और तामिया की हसीं वादियां हों या महाकाल लोक, देश के दिल मध्य प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक प्लेस मौजूद हैं. एक बार विजिट करेंगे तो बार-बार यहां आने का मन होगा.

MP best destinations to visit 2025
मध्य प्रदेश के पांच बेस्ट टूरिस्ट पैलेस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 6:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 1:06 PM IST

MP BEST DESTINATIONS TO VISIT 2025:प्राकृतिक सौंदर्य, पर्वत पहाड़, झील नदियां, धार्मिक स्थल और न जाने क्या-क्या. मध्य प्रदेश को कुदरत ने सब चीजों से नवाजा है. यहां के पर्वत, नदियां, जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य सभी को अपनी ओर खींच लाता है. 2025 में अगर घूमने का प्लान बनाएं तो मध्य प्रदेश की इन जगहों पर जाकर आप अपने टूर को यादगार बना सकते हैं. जानिए कौन सी है वह पांच जगह जो आपके लिए खास होंगी.

मोगली के घर में करिए टाइगर के दीदार

सिवनी में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व (ETV Bharat)

अगर आप वाइल्डलाइफ के शौकीन हैं और जंगलों की सैर करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश का पेंच टाइगर रिजर्व जिसे मोगली का घर कहा जाता है, सबसे अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. सैकड़ों की संख्या में बाघों और ढाई सौ से ज्यादा पशु पक्षियों के दीदार यहां पर होते हैं. इसके साथ ही अमोदागढ़ में मोगली का घर है. पेंच टाइगर रिजर्व में सिवनी के टुरिया और कर्माझिरी के गेट अलावा छिंदवाड़ा जिला के जमतरा से भी गेट है.

अनोखी दुनिया पातालकोट के नजारे, तामिया की वादियों का सुकून

पातालकोट की सुंदरता देख हो जाएंगे दीवाने (ETV Bharat)

रहस्य रोमांच और पर्यावरण में दिलचस्पी रखने वाले टूरिस्ट के लिए पातालकोट की अनोखी दुनिया को जानने और समझने के लिए भी प्लान बनाया जा सकता है. इसके अलावा तामिया की खूबसूरत वादियों की अनोखी छटा पर्यटकों के लिए अलग छाप छोड़ती है. धरातल से करीब 3000 फीट नीचे बसे 12 गांव में भारिया जनजाति निवास करती है. पातालकोट की जड़ी-बूटी पूरी दुनिया में मशहूर है. पातालकोट के 12 गांव में 5 घंटे ही सूरज की रोशनी पहुंच पाती है.

महाकाल की नगरी की देखिए खूबसूरती

महाकाल की नगरी में मौजूद है महाकाल लोक (ETV Bharat)

मालवा में बाबा महाकाल के उज्जैन में दर्शन करने के साथ ही महाकाल लोक घूमने का प्लान बनाईए. उसके साथ ही देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहर की खूबसूरती को निहार सकते हैं. खाने के शौकीनों में भी इंदौर के जायके का कोई जवाब नहीं है. उज्जैन को शिक्षा की नगरी भी कहा जाता है क्योंकि यहां के संदीपनी आश्रम में ही भगवान श्रीकृष्ण ने मित्र सुदामा के साथ शिक्षा ली थी.

भारत का ग्रेंड कैन्यन भेड़ाघाट

भारत का ग्रैंड कैन्यन भेड़ाघाट (ETV Bharat)

भेड़ाघाट, जिसे भारत का ग्रैंड कैन्यन कहा जाता है, जबलपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. घाटी से होकर बहने वाली सुंदर नर्मदा नदी के दोनों ओर संगमरमर की चट्टानों और उनके विभिन्न रूपात्मक चमकदार रूपों की असाधारण सुंदरता का अनुभव किया जा सकता है. यहां का धुआंधार जलप्रपात पूरी दुनिया में मशहूर है.

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में बफर में सफर का लीजिए मजा

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में सफर का लीजिए मजा (ETV Bharat)
सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर पचमढ़ी के साथ ही पांच जगह को आसानी से घूमा जा सकता है. खास बात यह है कि अब पचमढ़ी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है. प्रशासन ने यहां पर बफर में सफर कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके चलते कोर एरिया के अलावा भी पूरे साल भर में बफर में सफर कराया जाता है. जिससे वाइल्ड लाइफ का मजा लिया जा सकता है.
Last Updated : Jan 3, 2025, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details