नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के आरके पुरम इलाके में गेल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट दी गई, जिन्हें सांसद बांसुरी स्वराज ने हरी झंडी दिखाते हुए जनता को समर्पित किया. इनमें से दो यूनिट विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराएंगी, जबकि एक मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्स अस्पताल को दी गई है. इन यूनिट्स में क्वालिफाइड डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे, जो मरीजों का उपचार करेंगे. साथ ही इनसे दवाइयां भी दी जाएंगी.
इस कार्यक्रम में एम्स अस्पताल के निदेशक और डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'गेल इंडिया द्वारा शुरू की गई यह पहल दिल्ली की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मोबाइल मेडिकल यूनिट्स से दूर-दराज के इलाकों के लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार होगा. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चलाई जाने वाली यह दो मोबाइल मेडिकल यूनिट घर घर जाकर लोगों को चिकित्सा प्रदान करेगी. इन मोबाइल मेडिकल यूनिट को चलाए जाने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा.