हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"देवभूमि में सुदृढ़ होगा रेलवे नेटवर्क, केंद्रीय बजट में हिमाचल को रेल परियोजनाओं के लिए मिला ₹2,698 करोड़" - Railway budget in Himachal - RAILWAY BUDGET IN HIMACHAL

MP Anurag Thakur on Railway budget in Himachal: हमीरपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश को रेलवे विस्तार के लिए ₹2,698 करोड़ की राशि मिलने की बात कही. साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं को बल देने के लिए पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया.

हिमाचल को रेल परियोजनाओं के लिए मिला ₹2,698 करोड़
हिमाचल को रेल परियोजनाओं के लिए मिला ₹2,698 करोड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 8:32 PM IST

शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल में रेलवे परियोजनाओं के विस्तार के लिए केंद्रीय बजट में प्रावधान किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा मौजूदा वित्त वर्ष में रेलवे परियोजनाओं के विस्तार के लिए केंद्र द्वारा हिमाचल को ₹2,698 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. इसको लेकर अनुराग ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री सीतारमण और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है. उन्होंने कहा इससे देवभूमि हिमाचल में रेलवे नेटवर्क को सुदृढ़ करने और मौजूदा परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने में मदद मिलेगी.

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. चाहे रोड हो रेल या फिर हवाई सेवा हो. पिछले 10 वर्षों में हिमाचल को अनेकों सौगातें मोदी सरकार ने दी है. मोदी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में हर बजट में हिमाचल में रेलवे के लिए विशेष ध्यान रखा गया है. इस बार भी केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे विस्तार के लिए हिमाचल प्रदेश को ₹2,698 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार में हिमाचल को महज 108 करोड़ रुपये प्रति वर्ष मिलते थे, जिसे करीब 25 गुना से ज्यादा बढ़ा कर पीएम मोदी ने हिमाचल में रेल परियोजनाओं को बल दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण भानुपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए इस बजट में 1700 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. साथ ही साथ चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के लिए 300 करोड़ और नंगल डैम-तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि जारी करना दिखाता है कि केंद्र सरकार हिमाचल और हिमाचलियों के हितों के लिए कटिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, कैबिनेट में लिया इन पदों को भरने का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details