दुमकाःसंथाल परगना प्रमंडल के दुमका लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त होने में चंद घंटे ही शेष रह गए हैं. ऐसे में भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बुधवार को दुमका में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर चुनावी सभाएं की. इस दौरान दोनों राज्यों के सीएम ने एक ओर जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला किया.
एमपी के सीएम ने कांग्रेस की तुलना कंस और मोदी की तुलना कृष्ण से की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को दुमका लोकसभा के जामा विधानसभा के कैराबनी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के कल को याद कीजिए. कैसे उन्हें हानि पहुंचाने के लिए कंस तरह-तरह के प्रयास करता था, वही स्थिति आज कांग्रेस वालों की है. वे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को येन केन प्रकारेण बुराई कर रही हैं. वह हाय रे मोदी-हाय रे मोदी की रट लगाए हुए हैं, पर मुद्दई लाख बुरा चाहे पर क्या होता है, वही होता है जो ऊपर वाला चाहता है.
कांग्रेस पर लगाया हिन्दुओं और सनातन संस्कृति को अपमानित करने का आरोप
एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर बना, बनारस और महाकाल मंदिर में काम हुआ. अब आने वाले समय में मथुरा में भगवान श्री कृष्णा का मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग मुझको धर्म की बात करने वाला कहते हैं, पर क्या मैं अधर्म की बात करूं. ऐसी बात तो अंग्रेज और कांग्रेसी चश्मा पहनने वाले लोग करते हैं. वे हिंदुओं और सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं, उन्हें गाली देते हैं. जबकि सनातन संस्कृति हमें आपसी मेल, एकता के साथ रहने का संदेश देता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में एसटी-एससी और ओबीसी इन सभी के आरक्षण को इंडिया गठबंधन के द्वारा लूटने का प्रयास किया जा रहा है. एमपी के सीएम ने लोगों से यह अपील की कि इस सभा में आपके उत्साह को देखकर मुझे यह अहसास हो गया है कि दुमका में भी कमल फूल खिलेगा.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने शिकारीपाड़ा में चुनावी सभा को किया संबोधित