भोपाल: मध्य प्रदेश के 8 अधिकारी जल्द ही आईएएस अवार्ड होने जा रहे हैं. इसके लिए 2006 और 2007 बैच के अधिकारियों के नामों की रिपोर्ट संभागायुक्तों से बुलाई गई थी. इसमें एक पद के लिए 3 अधिकारियों के नामों के हिसाब से 24 अधिकारियों के नाम बुलाए गए. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद इन नामों को संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली को भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि फरवरी माह में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी. इसमें से 8 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड होगा.
इन 24 अधिकारियों में से 8 बनेंगे आईएएस
राज्य सरकार ने 2006 और 2007 बैच के जिन 24 अधिकारियों के नामों का पैनल बनाकर भेजा गया है. उनमें कमल नागर, नारायण प्रसाद नामदेव, डॉ कैलाश बुंदेला, पंकज शर्मा, जयंत कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सपना एम लोवंशी, इला तिवारी, मिनिषा पांडे, आशीष पाठक, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना जैन, निशा डामर, राकेश कुशरे, संतोष कुमार टैगोर, जितेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, कमल सोलंकी, सारिका भूरिया और सविता झानिया के नाम शामिल हैं.