शहडोल: 16 जनवरी का दिन शहडोल संभाग के लिए बड़ा दिन है क्योंकि आज यहां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में देश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे तो वहीं कई हजार करोड़ के निवेश की संभावना भी बताई जा रही है. इसके अलावा रोजगार के द्वारा भी खुलेंगे. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं, जिसकी तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे. शहडोल के छतवई में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 10:00 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर 10:35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे और फिर डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 10:40 बजे प्रस्थान कर 11:20 बजे हेलीपैड शहडोल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री 11:30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग से चर्चा भी करेंगे. कॉन्क्लेव का शाम 4:30 बजे समापन हो जाएगा और शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे.
कितने निवेश की संभावना ?
शहडोल संभाग में होने जा रहे हैं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 40 से अधिक उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है, जो अपने निवेश प्रस्ताव के साथ शामिल होंगे. प्रदेश में उद्योगपतियों को नवीन उद्यम की स्थापना के लिए सरकार सुविधा देने के लिए प्रोत्साहित करेगी. सरकार जिस तरह की सुविधाओं देने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है उससे बड़ी संख्या में प्रस्ताव मिल रहे हैं. प्रदेश में अब तक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं, उनसे लगभग 84 हजार व्यक्तियों के रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है. शहडोल में आयोजित कॉन्क्लेव में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है.
पहले से मिले करोड़ों के निवेश
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कई कंपनियां तो शामिल हो रही हैं. पटासी गांव में एथेनॉल प्लांट के लिए 140 करोड़ रुपए, ग्राम मुदरिया में खाद्य प्रसंस्करण के लिए 3.5 करोड़ रुपए, ग्राम छतवई में खाद्य प्रसंस्करण के लिए 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं. उमरिया जिले में औद्योगिक क्षेत्र बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रुपए, बड़वार में ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2 करोड़ रुपए, ग्राम रोहनिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए ढाई करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं. औद्योगिक विकास के लिए शहडोल जिले के दियापीपर में 51.135 हेक्टेयर और ग्राम चनौड़ी में 2.023 हेक्टेयर जमीन चिन्हित भी की गई है.