मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी अंचल में पहली बार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन, जानिए क्या-क्या होगा खास - MP 7TH INDUSTRIAL CONCLAVE SHAHDOL

शहडोल के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे. इसमें देश के जाने माने उद्योगपति शामिल हो रहे हैं.

MP 7TH INDUSTRIAL CONCLAVE SHAHDOL
शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 11:05 AM IST

शहडोल: 16 जनवरी का दिन शहडोल संभाग के लिए बड़ा दिन है क्योंकि आज यहां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में देश के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे तो वहीं कई हजार करोड़ के निवेश की संभावना भी बताई जा रही है. इसके अलावा रोजगार के द्वारा भी खुलेंगे. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं, जिसकी तैयारियां काफी दिनों से चल रही थीं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे. शहडोल के छतवई में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 10:00 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर 10:35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे और फिर डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 10:40 बजे प्रस्थान कर 11:20 बजे हेलीपैड शहडोल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री 11:30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे शुभारंभ (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग से चर्चा भी करेंगे. कॉन्क्लेव का शाम 4:30 बजे समापन हो जाएगा और शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ ही मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे.

तैयारियों की जानकारी लेते अधिकारी (ETV Bharat)

कितने निवेश की संभावना ?

शहडोल संभाग में होने जा रहे हैं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 40 से अधिक उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है, जो अपने निवेश प्रस्ताव के साथ शामिल होंगे. प्रदेश में उद्योगपतियों को नवीन उद्यम की स्थापना के लिए सरकार सुविधा देने के लिए प्रोत्साहित करेगी. सरकार जिस तरह की सुविधाओं देने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है उससे बड़ी संख्या में प्रस्ताव मिल रहे हैं. प्रदेश में अब तक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं, उनसे लगभग 84 हजार व्यक्तियों के रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है. शहडोल में आयोजित कॉन्क्लेव में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है.

मोहन यादव सरकार कर रही रीजनल कॉन्क्लेव (ETV Bharat)

पहले से मिले करोड़ों के निवेश

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कई कंपनियां तो शामिल हो रही हैं. पटासी गांव में एथेनॉल प्लांट के लिए 140 करोड़ रुपए, ग्राम मुदरिया में खाद्य प्रसंस्करण के लिए 3.5 करोड़ रुपए, ग्राम छतवई में खाद्य प्रसंस्करण के लिए 5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं. उमरिया जिले में औद्योगिक क्षेत्र बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रुपए, बड़वार में ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2 करोड़ रुपए, ग्राम रोहनिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए ढाई करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं. औद्योगिक विकास के लिए शहडोल जिले के दियापीपर में 51.135 हेक्टेयर और ग्राम चनौड़ी में 2.023 हेक्टेयर जमीन चिन्हित भी की गई है.

शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (ETV Bharat)

ये उद्योगपति हो रहे शामिल

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में टोरंटो पावर के कार्यकारी संचालक प्रकाश सजनानी, एसीसीएल के प्रबंध संचालक हरीश डोहान, शारदा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन कमल किशोर शारदा, बजरंग पावर लिमिटेड के शशिधर द्विवेदी, ओरिएंट पेपर मिल के महाप्रबंधक अनंत अग्रवाल सहित 40 बड़े उद्योगपति भी शामिल हो रहे हैं. इस आयोजन में शामिल होने के लिए 5000 से अधिक उद्योगपतियों ने ऑनलाइन पंजीयन भी कराया है.

शहडोल में होगी पैसों की बारिश, इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में लगेगा उद्योगपतियों को जमावड़ा

शहडोल में 20 हजार करोड़ की धनवर्षा, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से ठीक पहले निवेशकों ने भेजा प्रस्ताव

आदिवासियों के बीच पहुंच रहे देशभर के धनकुबेर, शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

अपार संभावनाओं वाला संभाग

देखा जाए तो शहडोल अपार संभावनाओं वाला संभाग है. शहडोल संभाग में बॉक्साइट,रेत,पत्थर लाइमस्टोन, कोयला, मीथेन गैस सहित प्रचुर वन संपदा पाई जाती है. शहडोल संभाग प्राकृतिक संसाधन और खनिज संपदा से लबालब संभाग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details