मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खरगोन में बंपर वोटिंग, मिनी मुंबई सबसे पीछे, अब 4 जून का इंतजार - MP 4th Phase Voting Ends - MP 4TH PHASE VOTING ENDS

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. सोमवार को आखिरी चरण में बची हुई 8 सीटों पर वोटिंग हुई. जहां सबसे ज्यादा वोटिंग रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा सीट पर हुई है. हालांकि लोकसभा सीट के हिसाब से खरगोन सीट पर वोटिंग सबसे ज्यादा हुई है. वहीं बाकी तीन चरणों के मुकाबले चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा है, लेकिन पिछले चुनाव 2019 की अपेक्षा चार फीसदी मतदान कम रहा.

MP 4TH PHASE VOTING PERCENTAGE
MP में चौथे चरण में खरगोन में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 7:57 PM IST

Updated : May 13, 2024, 8:09 PM IST

भोपाल। भोपाल। मध्य प्रदेश के आखिरी चरण में लोकसभा सीटों की 8 लोकसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले करीब चार फीसदी कम मतदान हुआ है. प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2019 में इन सीटों पर 75.65 दी मतदान हुआ था. चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा 75.79 प्रतिशत मतदान खरगोन लोकसभा सीट पर हुआ. जबकि इंदौर लोकसभा सीट पर सबसे कम 60.53 फीसदी मतदान हुआ. आठ लोकसभा सीटों पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत 75.1 फ़ीसदी, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.45 फीसदी रहा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश की सभी आठ लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

एमपी फाइनल वोटिंग परसेंटेज (ETV Bharat Graphics)

सबसे ज्यादा रतलाम के सैलाना में हुआ मतदान

मुख निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक 'प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में विधानसभा बार सबसे ज्यादा मतदान रतलाम लोकसभा की सैलाना विधानसभा सीट पर हुआ है. सैलाना विधानसभा सीट पर 84.51% मतदान हुआ. रतलाम ग्रामीण सीट पर 80.61 प्रतिशत मतदान हुआ. बड़वानी लोकसभा सीट के 500 मल विधानसभा में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ. उज्जैन लोकसभा के घटिया विधानसभा में 77.93 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि मंदसौर लोकसभा के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर 77.76 प्रतिशत मतदान हुआ.

इन विधानसभा सीटों पर सबसे कम मतदान

चौथे चरण में इंदौर लोकसभा सीट की पांच विधानसभा सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ. इंदौर लोकसभा की इंदौर तीन विधानसभा में सबसे कम 56.54 प्रतिशत मतदान हुआ. इंदौर पांच में 57.19 प्रतिशत इंदौर दो में 58.3 प्रतिशत इंदौर एक में 59.84 प्रतिशत और इंदौर कर में 61.59 प्रतिशत मतदान हुआ.

मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले

लोकसभा 2019 2024
देवास 79.50 74.86
उज्जैन 75.42 73.03
मंदसौर 77.89 74.50
रतलाम 75.70 72.86
धार 75.25 71.50
इंदौर 69.32 60.53
खरगोन 77.84 75.79
खंडवा 76.90 70.72

पिछले तीन चरणों का वोटिंग परसेंटेज

2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर 71.19 फीसदी मतदान हुआ था. प्रदेश में इस बार चार चरणों में 29 सीटों पर चुनाव हुए हैं. पिछले तीन चरणों में शुरूआत के दो चरणों में मतदान कम रहा, लेकिन तीसरे चरण में बंपर वोटिंग हुई.

मध्य प्रदेश के पहले चरण में 66.44 फीसदी मतदान हुआ था. यह 2019 के लोकसभा चुनाव से 8.79 फीसदी कम था. पहले चरण में प्रदेश की छह लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में वोट डाले गए थे.

दूसरे चरण में प्रदेश की 6 सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ था. दूसरे चरण में प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीट पर वोट डाले गए थे.

तीसरे चरण में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 66.52 फीसदी मतदान हुआ था. तीसरे फेज में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था.

Last Updated : May 13, 2024, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details