भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर जमकर उत्साह दिखाया. 9 सीटों पर औसत मतदान करीबन 66.12 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि 2019 के चुनाव में इन सीटों पर औसत मतदान 66.63 फीसदी था. हालांकि सीट वार मतदान के आंकड़े देखें तो 2019 के मुकाबले लगभग सभी सीटों पर मतदान कम रहा. बैतूल में 2019 के चुनाव के मुकाबले सबसे कम 9 फीसदी मतदान हुआ. प्रदेश में राजगढ़ लोकसभा में आने वाली सारंगपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यदा 75.39 फीसदी मतदान हुआ.
किस सीट पर कितना हुआ मतदान
राजगढ़ के सारंगपुर में सबसे ज्यादा हुआ मतदान
हालांकि प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट में आने वाली सारंगपुर विधानसभा सीट पर लोगों ने जमकर वोटिंग की. यहां सबसे ज्यादा 75.39 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा राजगढ़ विधानसभा में 74.42 फीसदी और विदिशा लोकसभा सीट की विधानसभा इछावर में 74.20 फीसदी मतदान हुआ.
भिंड में हुई सबसे कम वोटिंग
मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भिंड लोकसभा सीट में आने वाली लहार विधानसभा में सबसे कम 44 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा भिंड में 44.03 फीसदी और अटेर में 45.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
2024 और 2019 का मत प्रतिशत
तीसरा चरण लोकसभा सीट | 2024 |