भोपाल।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर नामांकन के आखिरी 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. भोपाल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा तीन नेताओं ने अपने नामांकन वापस ले लिए. इनमें बैरसिया सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस नेत्री जयश्री हरीकिरण भी शामिल हैं. उन्होंने कांग्रेस के डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था. तीन नामांकन के बाद भोपाल लोकसभा सीट पर 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. यहां बीजेपी ने आलोक शर्मा और कांग्रेस से अरूण श्रीवास्तव उम्मीदवार हैं.
इन 9 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस
भोपाल लोकसभा सीट पर तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. नामांकन वापस लेने वालों में कांग्रेस नेत्री जयश्री भी शामिल हैं. जयश्री के अलावा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार और प्रेम नारायण स्वर्णकार भी शामिल हैं.
- भिंड लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नारायण सिंह ने नामांकन वापस ले लिया.
- गुना लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रजीत सिंह यादव और मनोज शिवकुमार मिश्रा ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
- ग्वालियर लोकसभा सीट पर किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया.
- मुरैना लोकसभा सीट पर एक नामांकन वापस हुआ. निर्दलीय उम्मीदवार मधुराज तोमर ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
- राजगढ़ लोकसभा सीट पर भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया.
- सागर लोकसभा पर 1 नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार अमित दुबे ने वापस ले लिया.
- बैतूल लोकसभा सीट पर भी एक नामांकन वापस हुआ. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार केशोराव उइके ने नामांकन वापस ले लिया. विदिशा लोकसभा सीट पर एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ.
यहां पढ़ें... |