भोपाल। लोकसभा चुनाव में इन छह लोकसभा सीटों पर सुबह मतदान शुरू होने के बाद 22 वीवीपैट, 12 सीयू और 14 वोटिंग यूनिट मशीन खराब हुई. जिन्हें बदला गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'सभी छह लोकसभा सीटों पर मतदान निर्विघ्न रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि 'सुबह 11:00 तक प्रदेश में 28.15 फीसदी मतदान हुआ है. जो 2019 के लगभग बराबर है. 2019 के चुनाव में भी लगभग इतना ही मतदान सुबह 11 बजे तक हुआ था.'
वोटिंग के दौरान खराब हुईं कई मशीनें
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर सुबह 7:00 मतदान शुरू होने के पहले मॉक पोल किया गया. मॉक पोल में 51 बीयू, 70 सीयू और 88 वीवीपैट मशीन खराब हुई. जिन्हें बदला गया. मतदान शुरू होने के बाद इन लोकसभा सीटों पर अलग-अलग स्थान पर 22 वीवीपैट, 12 सीयू और 14 बीयू मशीन खराब हुई जिन्हें बदल दिया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 11:00 तक मतदान का प्रतिशत 2019 के बराबर ही है.
2019 सुबह 11बजे तक
- टीकमगढ़ में 25.82 फीसदी मतदान
- दमोह में 28.23 फ़ीसदी मतदान
- खजुराहो में 29. 13 फीसदी मतदान
- सतना में 28.25 फीसदी मतदान
- रीवा में 25.78 फ़ीसदी मतदान
- होशंगाबाद में 31.88 फ़ीसदी मतदान
- 2024 में 11 बजे तक मतदान
- दमोह लोकसभा सीट पर 26.84 फीसदी
- होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 32.5
- खजुराहो लोकसभा सीट पर 28.14
- रीवा लोकसभा सीट पर 24.46 फीसदी
- सतना लोकसभा सीट पर 30.32 फीसदी
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 26.96 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में से सुबह 11:00 बजे तक होशंगाबाद लोकसभा सीट की पिपरिया सोहागपुर और तेंदूखेड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान सागर लोकसभा सीट के रहली, रीवा के त्यौंथर और टीकमगढ़ के बिजावर विधानसभा सीट पर हुआ है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश
पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को हुए चुनाव में कुल 67.75 फीसदी मतदान हुआ था. जो 2019 के चुनाव के मुकाबले 7.05 फीसदी कम थी. दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के अलावा राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तरफ से प्रयास किए हैं.
- 2019 में मतदान का यह था प्रतिशत
- टीकमगढ़ लोकसभा सीट- 66.57 फीसदी
- दमोह लोकसभा सीट - 65.82 फीसदी
- खजुराहो लोकसभा सीट - 68.28 फीसदी
- सतना लोकसभा सीट - 70.71 फीसदी
- रीवा लोकसभा सीट - 60.33 फीसदी
- होशंगाबाद लोकसभा सीट - 74.17 फीसदी