भोपाल।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी. प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद सीटों पर 80 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इसमें एक केन्द्रीय मंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और एक अन्य सांसद की किस्मत का फैसला भी जनता करेगी. इन छह सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए चुनाव आयोग सहित बीजेपी-कांग्रेस ने वोट परसेंटेज बढ़ाने खूब तैयारियां की हैं.
हर सीट का अपना अलग गणित
लोकसभा के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में टीकगमढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में शुक्रवार को मतदान होना है.
खजुराहो लोकसभा सीट पर एक तरफ मुकाबला
प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के बाद गठबंधन ने फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति को अपना समर्थन तो दिया, लेकिन उनके पक्ष में प्रचार में गठबंधन ने पसीना नहीं बहाया. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हैं.
कुल उम्मीदवार-इस सीट पर सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
बढ़ेगा जीत का अंतर या पलटेगी बाजी ?
बुंदेलखंड की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से तीन बार से केन्द्रीय राज्य मंत्री वीरेन्द्र खटीक फिर उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने पंकज अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है. टीकमगढ़ एससी रिजर्व सीट है. इस सीट पर पलायन बड़ा मुद्दा रहा है, कारण क्षेत्र में रोजगार की कमी है. देखना होगा जनता नए चेहरे को चुनती है या फिर पुराने चेहरे को फिर रिपीट करती है.
कुल उम्मीदवार-इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
सतना में त्रिकोणीय मुकाबला
सतना लोकसभा सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे नारायण त्रिपाठी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रचार किया है. इस सीट से पूर्व सांसद गणेश सिंह की साख दांव पर लगी है, वे पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे.
कुल उम्मीदवार - इस सीट पर कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.