दुर्ग : भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाउनशिप के फॉरेस्ट एवेन्यू में आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया. टाउनशिप से गुजर रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अपरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया, तब कार में लगी आग को बुझाया जा सका. भिलाई नगर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
कार में आगजनी से मचा हड़कंप : भिलाई टाउनशिप के फॉरेस्ट एवेन्यू रोड की यह घटना है. जहां से एक कार सवार गुजर रहा था. तभी उसे गाड़ी में कुछ जलने की तेज गंध आई. उसने कार को रोका और नीचे उतरकर चेक किया तो कार में आग दहक रहा था. वह फौरन अपनी जान बचाकर कार दी दूर भागा. तभी आसपास गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी. भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर बीएसपी से फायर ब्रिगेड को बुलवाया.