राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में दिखा सियार का मूवमेंट, शहर वासियों में दहशत, ट्रैकिंग में जुटा वन विभाग - JACKAL IN BHILWARA

भीलवाड़ा शहर की गलियों में सियार का मूवमेंट का मूवमेंट देखा गया. वन विभाग सियार को पकड़ने में जुटा हुआ है.

भीलवाड़ा की गलियों में घूमता दिखा सियार
भीलवाड़ा की गलियों में घूमता दिखा सियार (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2024, 8:27 PM IST

भीलवाड़ा : शहर की संजय कॉलोनी की गलियों में मंगलवार को सियार का मूवमेंट देखा गया. कॉलोनी वासियों ने सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी है. संजय कॉलोनी में बांस गली के कुछ लोगों ने एक सियार को घूमते हुए देखा. सियार का एक वीडियो भी सामने आया है. सियार के मूवमेंट के बाद लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने अपने छोटे बच्चों को घरों में कैद कर दिया है.

संजय कॉलोनी में रहने वाले हैं हिमांशु शुक्ला ने बताया कि संजय कॉलोनी में सियार घूमता नजर आया. सियार गली में चक्कर लगा रहा था. इसी दौरान गली के डॉग्स उस पर भौंकने लगे, जिसकी वजह से सियार तेजी से भागने लगा. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. इसके बाद वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए पहुंची और सियार की तलाश की गई, लेकिन अभी तक सियार पकड़ में नहीं आया है.

भीलवाड़ा में दिखा सियार का मूवमेंट (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें-घर में घुसा जंगली सियार, बच्ची को मुंह में दबाकर भागा...मां ने छुड़ाया

सतर्क रहने की जरूरत : भीलवाड़ा उप वन संरक्षक गौरव गर्ग ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में सियार का मूवमेंट देखा गया है. शहर के आसपास पहाड़ी क्षेत्र है और घने जंगल हैं. ऐसे में यहां से जंगली जानवर आ सकते हैं. सूचना के बाद विभाग टीम मौके पर पहुंची है और शहरी क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है. उन्होंने लोगों से रात के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details