हरेली की खुशियों के बीच गौरेला के परिवार में मातम (ETV BHARAT)
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में नशे ने एक परिवार को उजाड़ दिया. गौरेला पेंड्रा मरवाही में पिता और पुत्र के बीच ऐसा विवाद हुआ कि नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई. पिता ने अपने हाथों से कलेजे के टुकड़े पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में बेटे की मौत हो गई. हरेली से ठीक एक दिन पहले इस परिवार की खुशियां मातम में बद गई.
शराब के नशे में रोजाना होता था विवाद: पुलिस के मुताबिक सामतपुर में राजेंद्र साठे और उसका बेटा आकाश साठे रहता है. दोनों को शराब पीने की आदत थी. वे शराब के नशे में लगातार एक दूसरे से झगड़ा करते थे. शनिवार को भी दोनों में जमकर विवाद हुआ. राजेंद्र साठे और आकाश साठे शराब पीए हुए थे. इस दौरान विवाद में राजेंद्र साठे ने आकाश साठे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
घर के झगड़े के दौरान हुई घटना: पुलिस ने बताया कि राजेंद्र साठे और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. इस बीच आकाश वहां आ गया. उसने झगड़े के बीच में दखल दिया और इस वजह से राजेंद्र को गुस्सा आ गया. उसने आकाश के सीनें में चाकू घोप दिया. इस हमले में आकाश की जान चली गई.
"सामतपुर में राजेंद्र साठे अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इस दौरान राजेंद्र का बेटा आकाश वहां पहुंच गया. वह झगड़े में दखल देने लगा जिससे राजेंद्र साठे को गुस्सा आ गया. इसके बाद राजेंद्र ने आकाश के सीने और गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे आकाश की मौत हो गई": ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गौरेला पेंड्रा मरवाही
आरोपी पिता गिरफ्तार: जीपीएम पुलिस ने आरोपी पिता राजेंद्र साठे को गिरफ्तार कर लिया है. केस की जांच में पुलिस जुट गई है. आकाश साठे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.