उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी ने रोके पर्वतारोहियों के कदम, सूखाताल से वापस लौटे गंगोत्री - Uttarkashi heavy snowfall - UTTARKASHI HEAVY SNOWFALL

Heavy Snowfall In Uttarkashi उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण पर्वतारोहियों के दल को सूखाताल से गंगोत्री वापस लौटना पड़ा है. जबकि पर्वतारोहियों के दल को वुडनकॉल पास पार कर खतलिंग ग्लेशियर के बाद मयाली केदारनाथ निकलना था.

Heavy snowfall in Uttarkashi Sukhatal
उत्तरकाशी सूखाताल में भारी बर्फबारी (Photo- Taking Agency)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 12:46 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड में एक तरफ भारी बारिश का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने के कारण वुडनकॉल पास पर जा रहे महाराष्ट्र और बेंगलुरु के 20 सदस्यीय पर्वतारोहियों के दल को वापस लौटना पड़ा है. बताया जा रहा है कि पर्वतारोहियों के दल को भारी बर्फबारी के बाद समुद्रतल से 15 हजार 4 सौ 19 फीट की ऊंचाई पर स्थित सूखाताल से वापस गंगोत्री लौटना पड़ा है.

भारी बर्फबारी के बाद पर्वतारोहियों का दल लौटा वापस (Video- Taking Agency)

करीब 17,716 फीट की ऊंचाई पर स्थित वुडनकॉल पास और उसके बेस कैंप के आसपास भारी बर्फबारी के कारण एवलांच आने के कारण दल ने वापस लौटने का निर्णय लिया. ट्रैकिंग एजेंसी के संयोजक प्रथम सिंह ने बताया कि बीते सात सितंबर को महाराष्ट्र और बेंगलुरु के पांच पर्वतारोहियों के साथ गाइड, कुकिंग और पोर्टर सहित 20 सदस्यीय दल वुडनकॉल पास के आरोहण के लिए रवाना हुआ था. बीते बृहस्पतिवार सुबह यह दल समुद्रतल से 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित सूखाताल पहुंच गया था. उसके बाद शुक्रवार शाम को दल ने वुडनकॉल पास के बेस कैंप में पहुंचना था. लेकिन बृहस्पतिवार सुबह से ही सूखाताल में भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी. जिस कारण उनका किचन व टॉयलेट टेंट भी बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हो गया था.

प्रथम सिंह ने बताया कि देर रात तक अधिक बर्फबारी होने के कारण कैंप के आसपास एवलांच टूटने की तेज आवाजें सुनाई देने लगी. इसलिए उन्होंने वापस लौटने का मन बनाया और दल ने अपना सामान वहां छोड़कर गंगोत्री के लिए रवाना हुए. दल देर शाम सकुशल गंगोत्री धाम पहुंच गया. दल को वुडनकॉल पास पार कर खतलिंग ग्लेशियर के बाद मयाली केदारनाथ निकलना था.

पढ़ें-निम के पर्वतारोहियों ने लक्ष्य से पहले 11 अनाम चोटियों पर किया आरोहण, खुशी की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details